Wednesday, December 30, 2009

Simdega : मुहर्रम जुलूस ( वृद्धों में जोश )



निकाला गया मुहर्रम का जुलूस 

वृद्धों में भर गया था जोश

 

सिमडेगा। मुसलमानों के पवित्र त्योहार मुहर्रम पर सोमवार को जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था व उल्लास के साथ जुलूस निकाला गया। मैदान ए कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाले इस पर्व के मौके पर शहर में निकाले गये जुलूस में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। जुलूस में शामिल एक अखाड़े के द्वारा बैंड बाजे द्वारा देशभक्ति गीतों की धुन बजायी जा रही थी। बैंड पर ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी.. गीत से शहर का पूरा माहौल देशप्रेम के जज्बे से ओतप्रोत हो गया था। जुलूस में शामिल युवा, बजुर्ग व बच्चों ने अस्त्र-शस्त्र व लाठी के करतब पेश किये। लोगों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज कला की प्रस्तुति करके मुहर्रम जुलूस को यादगार बना दिया। इससे पूर्व शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकलकर इस्लामपुर स्थित हारूण रशीद चौक के पास जमा हुआ इसके बाद सभी सामूहिक रूप से नीचे बाजार होते हुए महावीर चौक पहुंचे। इस क्रम में विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने सदभाव व भाईचारे की भावना के साथ मुहर्रम जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा लगाये जा रहे नारे अल्लाह हू अकबर तथा या अली से आसमान गूंज रहा था। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब के साथ सुंदर तरीके से ढोल ताशे भी बजाये जा रहे थे। जुलूस में कोनमेंजरा, मतरामेटा, आजाद बस्ती, इस्लामपुर, ईदगाह मुहल्ला, खैरनटोली, नूर मुहल्ला, मुजाहिद मुहल्ला आदि अखाड़ों के लोगों ने भाग लिया।


Sunday, December 27, 2009

Simdega : हाट बाजार में बढ़ रहा है मुर्गा लड़ाई का खेल


सिमडेगा। मुण्डारी भाषा में सिम का मतलब होता है मुर्गा तथा डेगा का मतलब है गांव। इन्हीं दो शब्दों के मेल से बना है सिमडेगा, यानि मुर्गा का गांव। सदियों से इस क्षेत्र में मुर्गे की लड़ाई का आनंद क्षेत्र का आदिवासी समुदाय लेता आया है। यहां के हाट बाजार में होने वाली मुर्गा लड़ाई को देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटते हैं। खेल में मुर्गे की जीत हार पर पैसा लगाने की परम्परा रही है। अब यह खेल बड़े पैमाने पर चलने लगा है और कुछ लोगों का व्यवसाय बन चुका है। धंधे में हजारों रुपये दांव पर लग रहे हैं। धीरे-धीरे मुर्गा लड़ाई के खेल का स्वरूप बढ़ता जा रहा है। खेल का नशा ऐसा चढ़ा है कि शहरी क्षेत्र से भी लोग मोटरसाइकिल-कार पर सवार होकर उन हाट बाजार में पहुंचते हैं जहां मुर्गा लड़ाई पर बड़े दांव लगाये जाते हैं। कई बार मुर्गा लड़ाई के दौरान मारपीट की भी नौबत आती है। यहां उल्लेखनीय है कि दो मुर्गो को मैदान में उतारने से पहले इनके बायें पैरों पर चाकूनुमा धारदार चीज बांधी जाती है। इसी हथियार से मुर्गा अपने प्रतिद्वंदी पर वार करता है। लड़ाई में जो मुर्गा घायल होकर भाग जाता है वह मुर्गा सामने वाला ग्रामीण अपने साथ ले जाता है। इसके अलावा वहां लड़ाई देखने वाले लोगों के द्वारा लगायी गयी बाजी के अनुसार उन्हें दोहरा पैसा मिलता है। बाजार में तेजी से बढ़ रहे मुर्गा लड़ाई के खेल और इसमें लगने वाले दांव पर पुलिस प्रशासन की कोई रोक नहीं है।

Thursday, December 24, 2009

Merry christmas : परमेश्वर का प्यार लेकर आया है क्रिसमस का त्योहार

Simdega -- जीईएच चर्च के विशप याकूब सोरेंग ने अपने क्रिसमस संदेश में कहा कि हमें जिस आगंतुक का इंतजार था वह आ गया है। क्रिसमस का पर्व परमेश्वर का प्यार लेकर आया है। विशप ने कहा कि स्वर्ग से यीशु के आगमन की मानवीय तैयारियां कुछ और ही थी पर उसके जन्म लेने से मानव मस्तिष्क में ऐसे विचार उभरे, जो अबतक लाये ही नहीं थे। परमेश्वर किसी को परेशानी में डाले बिना अपने पुत्र को गोशाले में भेज दिया। ईश पुत्र के आगमन से किसी को कोई कठिनाई और मजबूरी न हो इसके लिये गोशाले को प्राथमिकता दी गयी। उसके आगमन को कोई भी मजबूरी न समझे, इसके लिये किसी पर भी थोपना न चाहा। आज बैतुलहम और गोशाले से अधिक महत्व परमेश्वर के सामर्थ और उसके विचारों का है। उसके कार्यनीति और अधिकारपूर्ण एजेंडा में सबके लिये उद्धारकर्ता का प्रबंध है। एक समग्र समाज और न्यायपूर्ण समुदाय की स्थापना यीशु के द्वारा आरंभ है। विशप ने कहा कि मनुष्यों को एक उच्च आदर्श मानवीय मूल्यों से मान सम्मान प्रदान करना परमेश्वर की महिमा में निहित है। पारस्परिक प्रतिष्ठा का आदान-प्रदान ही परमेश्वर की महिमा है। ख्रीस्तमस मानव मुक्ति के प्रतीक बालक यीशु के रूप में है। प्रचीनकाल से लोगों को एक सेनानायक, शक्तिशाली राजा और एक सक्षम राजनेता की आशा थी, पर इन पदों को प्राप्त करने के लिये बालक की अवस्था से यीशु आरंभ करना चाहा। परमेश्वर का यह प्रयोग सफल रहा और उसकी  सफलता  स्थायी  बनी  हुई  है।  हम  सबों  की  तैयारी  विफल  नहीं हुई, हमें जिस आगंतुक की उम्मीद थी, वह आ गया है उसका स्वागत खुशी मन से करना है।

Wednesday, December 23, 2009

भाजपा की जीत जनता की जीत है।

सिमडेगा। सिमडेगा विस क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़कर जीत का परचम लहराने के बाद भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान बहुत खुश नजर आयीं। उन्होंने अपनी जीत का पूरा श्रेय जनता को देते हुए कहा कि भाजपा की जीत जनता की जीत है और अब लोगों के लिये काम करके दिखाने की बारी है। क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए विमला ने कहा कि वे महिलाओं के विकास के लिये भी काम करेंगी। इसके लिये महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने, सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने की बात भी उन्होंने कही। विमला ने कहा कि उन्हें काम के आधार पर वोट मिला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई जीत हार में निर्दलीय प्रत्याशियों की कोई भूमिका नहीं रही है वे मतदाताओं से मिले भारी समर्थन से चुनाव जीती है।

Friday, December 4, 2009

Simdega ( Rahul Gandhi ): राहुल से मिलकर गदगद हुए जिले के कांग्रेसी


सिमडेगा। राहुल गांधी के आगमन पर जिले के कांग्रेसियों में उत्साह चरम पर था। करीब दर्जन भर कांग्रेसजन खुद को भाग्यशाली मान रहे थे क्योंकि इन्हें राहुल से मिलने व बातें करने का मौका मिला था। जैसे ही राहुल मंच के करीब पहुंचे पूर्व विधायक थियोडोर किड़ो, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, लता तिर्की, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विक्सल कोनगाड़ी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जोनसन मिंज, सदर प्रखंड पार्टी अध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला, मजदूर नेता राजेश सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अनूप केशरी, युवा प्रभारी संतोष सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज साय, नगर अध्यक्ष मनमोहन लाल, प्रवक्ता प्रदीप केशरी, महामंत्री सुधीर प्रसाद, सेवादल प्रमुख कुदुस, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हर्ष बारला, महाराष्ट्र से आये गणेश गणपत नारमोलकर, महामंत्री डीडी सिंह आदि ने गुलदसता देकर राहुल गांधी का स्वागत किया और उनसे हाथ मिलाया। सभा को सफल बनाने में कांग्रेस कार्यकर्ता एजाज अहमद, शशि गुडि़या, लखन गुप्ता, रंधीर रंजन, विशाल तिर्की, जेमी मिंज, मनोज जायसवाल, धनंजय केशरी, दीप्तिमान तिर्की, वरदान लकड़ा, मेरी टोपनो, शिव प्रसाद, हीरा, नन्हूं मियां,कल्लू मियां, मन्नान खान, जैकी खान, संजय सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

Tuesday, December 1, 2009

Simdega : World AIDS Day : एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


World AIDS Day  के मौके पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सदर अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों व चिकित्सकों द्वारा एड्स से बचाव व उसके रोकथाम के बारे में विचार व्यक्त किये गये। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह प्राधिकार के सचिव विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सीजेएम कुमार ने कहा कि एड्स रोकथाम एवं उसके उपचार की जानकारी जन-जन तक फैलाने में प्राधिकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एड्स मरीजों को हीन दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी पीडि़त बच्चे को सामाजिक कार्यो खेलकूद व स्कूल जाने के लिये प्रोत्साहित करें। एसडीजेएम महेन्द्र प्रसाद ने एड्स दिवस मनाये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डा. ओपी रवानी ने कहा कि एड्स एक वायरस से फैलता है जिसे एचआईवी कहते हैं। एचआईवी शरीर में रोगों का सामना करने की स्वाभाविक क्षमता को कम करता चला जाता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति कई वषरें तक सामान्य जीवन जी सकता है। लेकिन जब शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताकत खत्म होने लगेगी तो कुछ वर्ष में ही वह किसी न किसी घातक रोग का शिकार हो जाता है। डा. रवानी ने कहा कि अभी तक एड्स का कोई भरोसेमंद इलाज नहीं है और न ही इससे बचाव का कोई टीका बना है। लेकिन कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। डा. आनंद खाखा ने कहा कि एक से अधिक व्यक्तियों के साथ असुरक्षित यौन संपर्क बनाने, यौन रोग से पीडि़त नशीली दवाओं का सेवन, अन्य व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की गयी सुई व सिरींज का प्रयोग तथा एचआईवी की जांच किये बिना रक्त चढ़ाया गया हो तो उसे एचआईवी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इनके अलावे कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. बेनेदिक मिंज, डा. राजेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मंच संचालन मुंसफ संतोष कुमार ने किया। कार्यशाला में न्यायाधीश प्रथम एसके महाराज, डा. सुषमा प्रभा टोप्पो, डा. आरएन यादव सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।विश्व एड्स दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सदर अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों व चिकित्सकों द्वारा एड्स से बचाव व उसके रोकथाम के बारे में विचार व्यक्त किये गये। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह प्राधिकार के सचिव विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सीजेएम कुमार ने कहा कि एड्स रोकथाम एवं उसके उपचार की जानकारी जन-जन तक फैलाने में प्राधिकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एड्स मरीजों को हीन दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी पीडि़त बच्चे को सामाजिक कार्यो खेलकूद व स्कूल जाने के लिये प्रोत्साहित करें। एसडीजेएम महेन्द्र प्रसाद ने एड्स दिवस मनाये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डा. ओपी रवानी ने कहा कि एड्स एक वायरस से फैलता है जिसे एचआईवी कहते हैं। एचआईवी शरीर में रोगों का सामना करने की स्वाभाविक क्षमता को कम करता चला जाता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति कई वषरें तक सामान्य जीवन जी सकता है। लेकिन जब शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताकत खत्म होने लगेगी तो कुछ वर्ष में ही वह किसी न किसी घातक रोग का शिकार हो जाता है। डा. रवानी ने कहा कि अभी तक एड्स का कोई भरोसेमंद इलाज नहीं है और न ही इससे बचाव का कोई टीका बना है। लेकिन कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। डा. आनंद खाखा ने कहा कि एक से अधिक व्यक्तियों के साथ असुरक्षित यौन संपर्क बनाने, यौन रोग से पीडि़त नशीली दवाओं का सेवन, अन्य व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की गयी सुई व सिरींज का प्रयोग तथा एचआईवी की जांच किये बिना रक्त चढ़ाया गया हो तो उसे एचआईवी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इनके अलावे कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. बेनेदिक मिंज, डा. राजेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मंच संचालन मुंसफ संतोष कुमार ने किया। कार्यशाला में न्यायाधीश प्रथम एसके महाराज, डा. सुषमा प्रभा टोप्पो, डा. आरएन यादव सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। के मौके पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सदर अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों व चिकित्सकों द्वारा एड्स से बचाव व उसके रोकथाम के बारे में विचार व्यक्त किये गये। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह प्राधिकार के सचिव विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सीजेएम कुमार ने कहा कि एड्स रोकथाम एवं उसके उपचार की जानकारी जन-जन तक फैलाने में प्राधिकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एड्स मरीजों को हीन दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी पीडि़त बच्चे को सामाजिक कार्यो खेलकूद व स्कूल जाने के लिये प्रोत्साहित करें। एसडीजेएम महेन्द्र प्रसाद ने एड्स दिवस मनाये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डा. ओपी रवानी ने कहा कि एड्स एक वायरस से फैलता है जिसे एचआईवी कहते हैं। एचआईवी शरीर में रोगों का सामना करने की स्वाभाविक क्षमता को कम करता चला जाता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति कई वषरें तक सामान्य जीवन जी सकता है। लेकिन जब शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताकत खत्म होने लगेगी तो कुछ वर्ष में ही वह किसी न किसी घातक रोग का शिकार हो जाता है। डा. रवानी ने कहा कि अभी तक एड्स का कोई भरोसेमंद इलाज नहीं है और न ही इससे बचाव का कोई टीका बना है। लेकिन कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। डा. आनंद खाखा ने कहा कि एक से अधिक व्यक्तियों के साथ असुरक्षित यौन संपर्क बनाने, यौन रोग से पीडि़त नशीली दवाओं का सेवन, अन्य व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की गयी सुई व सिरींज का प्रयोग तथा एचआईवी की जांच किये बिना रक्त चढ़ाया गया हो तो उसे एचआईवी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इनके अलावे कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. बेनेदिक मिंज, डा. राजेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर मंच संचालन मुंसफ संतोष कुमार ने किया। कार्यशाला में न्यायाधीश प्रथम एसके महाराज, डा. सुषमा प्रभा टोप्पो, डा. आरएन यादव सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Friday, November 27, 2009

Simdega Bakrid : अल्लाह की राह पर कुर्बानी का पर्व बकरीद

Simdega Bakrid : ईद-उल-अजहा(बकरीद) का त्योहार हजरत इब्राहिम (अ.) और उनके पुत्र हजरत इस्माईल की याद में मनाया जाता है। इस पर्व के मौके पर जानवरों को अल्लाह की राह पर कुर्बान किया जाता है। हजरत इब्राहिम को अल्लाह की तरफ से हुक्म हुआ कि वे अपने पुत्र हजरत इस्माईल(अ.) को मेरी राह पर कुर्बान करो। अल्लाह के हुक्म होते ही हजरत इब्राहिम अपने पुत्र को कुर्बान करने के लिये मीना की पहाड़ी पर ले गये और आंख पर पट्टी बांधकर गले पर छुरी चला दी। लेकिन अल्लाह के हुक्म पर छुरी नहीं चली और हजरत इब्राहिम अल्लाह के इम्तहान में कामयाब हो गए। इसी बीच अल्लाह की ओर से एक फरिश्ता वहां पर दुम्बा(जानवर) लेकर आते हैं और उसे कुर्बान किया जाता है। अल्लाह तआला को ये अदा इतनी पसंद आयी कि कयामत तक आने वाले मुसलमानों के लिये यादगार की चीज इबादत के शक्ल में करार दिया। दस जिलहिज्जा से बाहर जिल हिज्जा तक मुसलमान कुर्बानी कर सकते हैं। अल्लाह के पास कुर्बानी से बढ़कर कोई पसंदीदा अमल नहीं हो सकता। मौलाना शाहिद काशमी ने कहा कि ईद उल अजहा का नमाज पढ़ने लोग एक रास्ते से आएं और दूसरे रास्ते से लौटें। इस क्रम में नमाजियों को तक्बीरे-तशरीफ पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का यह त्योहार मुर्सरत और सौहार्द से मनाना चाहिए। इधर पर्व को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में खासी रौनक देखी जा रही है।

Monday, November 23, 2009

Simdega : न्याय, प्रेम और शांति के राजा हैं ख्रीस्त-बिशप बरवा


सिमडेगा। ख्रीस्त विश्वासी समुदाय ने ख्रीस्त राजा पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धर्मप्रांत के विभिन्न पल्लियों में शोभायात्रा निकाली गयी एवं समारोही मिस्सा बलिदान का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के समाटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर में विशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में मिस्सा पूजा संपन्न हुआ। इस मौके पर विशप विंसेंट बरवा ने अपने प्रवचन में कहा कि ख्रीस्त का राजत्व है नम्रता और सेवा। उन्होंने कहा कि ख्रीस्त सांसारिक राजा नहीं बल्कि न्याय, प्रेम व शांति के राजा हैं। संत पिता 11वें ने 1925 ई में ख्रीस्त राजा पर्व की स्थापना की। उस समय सांसारिकता बहुत बढ़ गयी थी और धर्म विरोधी तत्व भिन्न-भिन्न प्रकार से पनप रहे थे। विशप बरवा ने कहा कि बहुत से ख्रीस्तीय ख्रीस्त और कलिसिया के अधिकार पर संदेह करने लगे थे। अत: संत पिता ने इस महोत्सव की घोषणा की कि दुनिया देखे और जाने कि कलीसिया को भी स्वतंत्रता का अधिकार है और सरकार को उसके हितों की रक्षा करनी है। दूसरी बात यह है कि देश के नेता और सारा राष्ट्र यीशु ख्रीस्त को आदर और सम्मान प्राप्त करे। साथ ही ख्रीस्त भक्त इस मौके से साहस और शक्ति प्राप्त करे क्योंकि ख्रीस्त ही हमारे हृदय मन इच्छा और शरीर का संचालन करते है। विशप बरवा ने आगे कहा कि आज भी राष्ट्र के नेताओं, शासनकर्ताओं एवं आदिवासी समाज में भी बिखराव आ रहा है। इस प्रकार ख्रीस्त के अधिकार को स्वीकार करना कठिन है। उन्होंने कहा कि येशु ख्रीस्त ने राजा की भूमिका में सेवा भाव को दिखाया और ईश्वरीय राज्य की स्थापना की। जहां ईश्वर की दया, प्यार, क्षमा और चंगाई पायी जाती है। जहां न्याय और शांति है वहीं ईश्वर का राज्य है। विशप बरवा ने कहा कि ख्रीस्त हमारे मुक्तिदाता पुरोहित और राजा हैं। मिस्सा पूजा समारोह में विशप बरवा के सहयोगी फादर वीजी पीटर पाल सोरेंग, पल्ली पुरोहित इसीदर केरकेट्टा, फादर विजय तिर्की, फादर फिलमोन एक्का, फादर पौलुस कुजूर, फादर तोबियस, फादर वर्बट, फादर अलोईस, फादर यूजिन, फादर इग्नासियुस, फादर अजीत, फादर अर्थर ने किया। मिस्सा गीत का संचालन उर्सुलाइन की धर्मबहनें एवं छात्राओं ने की।

Saturday, November 21, 2009

Simdega : खेल जगत को दिये चमकते सितारे, बदले में मिली उपेक्षा


सिमडेगा। अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में चमकते सितारे देने वाली सिमडेगा जिले की धरती सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रही है। ओलम्पिक हाकी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले माइकल किंडो व सिलबानुस डुंगडुंग के अलावा भारतीय टीम की कप्तान बनने के गौरव रखने वाली हाकी बाला सुमराय टेटे को इसी धरती ने जन्म दिया है। आदिवासी बहुल इस जिले में हाकी के अलावा अन्य खेलों में भी खिलाडि़यों ने चमक बिखेरी है। कई शानदार उपलब्धियों के बावजूद जिले में खेल सुविधाओं का घोर अभाव है। जिला मुख्यालय के बाजारटांड के समीप बन रहा खेल मैदान वर्षो से अधर में है। अल्बर्ट एक्का मैदान में खेलों के अलावा समय-समय पर विभिन्न सरकारी आयोजनों के कारण खेल प्रतिभाओं को समुचित अवसर नहीं मिल पाता है। एस्ट्रोटर्फ मैदान नहीं होने के चलते प्रतिभावान खिलाड़ी सही ढंग से अभ्यास नहीं कर पाते। खेलों के लिये उर्वरा भूमि सिमडेगा में जनप्रतिनिधियों ने इसके विकास के लिये कोई खास प्रयास नहीं किया है। खेलप्रेमी व खेल आयोजन से जुड़े लोग अपने दम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। खेल आयोजनों में प्रशासनिक उपेक्षा का एक ज्वलंत उदाहरण यह है कि पांच वर्ष पूर्व महिला हाकी संघ ने प्रशासन के सहयोग से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया था। आयोजन के बाद समिति के लोग बाजार का बकाया नहीं चुका सके और प्रशासन ने समिति की कोई आर्थिक मदद नहीं की।

Monday, November 16, 2009

Simdega : Birsa Munda Birth Day n Foundation Day of Jharkhand. -- स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी






-- 15 Nov 1875 -  
Birth Day of Birsa Munda 
-- 15 Nov 2000 --

Foundation Day of Jharkhand.


सिमडेगा। भगवान बिरसा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सुबह 7 बजे विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली । प्रभातफेरी में शामिल विद्यार्थियों ने अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से निकल कर पूरे शहर की परिक्रमा की।
प्रभातफेरी में शामिल बच्चे बिरसा मुंडा अमर रहे, जय झारखंड, झारखंड राज्य अमर रहे एवं वीर शहीद अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा चुनाव की आचार संहित को देखते हुए इस अवसर पर किसी सरकारी कार्यालय में विद्युत सज्जा नहीं की । प्रभातफेरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी मालती छाया कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो, शिक्षा पदाधिकारी बिरिया उरांव, रामजन्म राम, वार्इंके पांडेय सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

Saturday, November 14, 2009

Simdega : Children's Day -- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना बाल दिवस

Children's Day is celebrated in India on the 14th of November, the birthday of India's first Prime Minister, Jawaharlal Nehru, as a tribute to his love of children. He liked roses and children. He was very fond of children and he used to do anything for children..

Nov 14, 2009
सिमडेगा। जिले भर में बाल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्यालय स्थित डीएवी विद्यालय, जूनियर कैम्ब्रिज, सेंट्रल अकादमी, ब्रिलिएंट स्कूल एवं सोगड़ा के आरसी मध्य विद्यालय सहित कई विद्यालयों में बाल दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। डीएवी विद्यालय में प्राचार्य पीके सामल के नेतृत्व में शिक्षकों व बच्चों ने देश के पहले प्रधानमंत्री और बच्चों के प्यारे पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस एवं चार हाउस बिरजानंद, दयानंद, श्रदानंद एवं विवेकानंद के बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहला स्थान हिंसा बड़ाईक, द्वितीय आलोक राज, तृतीय स्वपनिल राज को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में बिरजानन, विवेकानंद और श्रद्घानंद हाउस क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थी एकादश एवं शिक्षक एकादश के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता भी हुई। मैच में बच्चों ने बाजी मारी। आयोजन में अनिल कुमार, शाहिन अख्तर, रमेश प्रष्टि, पूनम बड़ाईक, एसएन पाण्डेय, आरएन सेनापति और मीनाक्षी दास सहित कई शिक्षकों का योगदान रहा। कैम्ब्रिज विद्यालय में चित्रांकन कविता और निबंध पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। आयोजन में विद्यालय के निदेशक, शीतल प्रसाद, प्राचार्या पीएल केरकेट्टा, संगीता कुजूर, सोनी कुमारी, बिरसमनी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे। संचालन अमिता कुमारी ने किया। सेंट्रल अकादमी स्कूल सामटोली में बाल दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में साजर्ेंट मेजर टीके झा ने दीप प्रज्वलित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्वेताप सिन्हा, द्वितीय महेश्वर बड़ाईक एवं तृतीय रितेश बड़ाईक रहे। मेढ़क दौड़, चम्मच रेस और प्रज्ञा रेस सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। सोगड़ा आरसी मध्य विद्यालय में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक थियोडोर तिग्गा ने दीप प्रज्वलित किया। प्रधानाध्यापक श्री तिग्गा ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे। इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनिता इंदवार, अमृत प्रधान एवं प्रदीप एक्का, क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे। देशभक्ति गीत एवं कविता प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। पर्यावरण सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन ख्रिस्तोफर तिर्की एवं धन्यवाद ज्ञापन जितराम गांधी ने किया।

Tuesday, November 10, 2009

Simdega : श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजा


सिमडेगा। शहर स्थित आनंद भवन में सोमवार को 30वां श्याम महोत्सव शुरू हुआ। भवन में श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया और अखंड ज्योत जलायी गयी। श्याम बाबा के अलौकिक श्रृंगार एवं मनमोहक झांकी के दर्शन तथा सवामनी प्रसाद पाने को श्रद्धालु उमड़ पड़े। पूजन में यजमान के रूप में अशोक जैन सपत्नीक बैठे। पंडित वासुदेव गौतम ने मंत्रोच्चार के बीच श्याम प्रभु का पूजन कराया। श्याम बाबा के दरबार में रांची से विशेष रूप से लाये गये खाटू वाले श्याम बाबा के शीश को स्थापित किया गया है। भक्तों ने बाबा के शीश का पूजन किया। पूजन में मंडल के पूर्व अध्यक्ष सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित थे। इससे पूर्व सुबह 9 बजे श्रद्धालु महिला पुरुषों ने निशान शोभायात्रा भी निकाली। श्रद्धालु श्याम बाबा के भजन गाते चल रहे थे। रात्रि में भजन संध्या सह जागरण कार्यक्रम शुरू हुआ। भजन संध्या में बिकानेर से प्रख्यात भजन गायक प्रवेश शर्मा, कोलकाता के मंटू कुलेसिया, गणेश चौरसिया एवं भटली के अरूण सिन्हा व बेबी रानी आदि भजन गायक शामिल थे।

Friday, November 6, 2009

orphans in Simdega : नन्हीं आंखें तलाश रहीं मां का आंचल

Nov 03, 2009
सिमडेगा। बाल कल्याण आश्रम में रह रहे 18 बच्चों की नन्हीं आंखें आज भी मां का आंचल तलाश रही हैं। यूं तो जिले में अनाथ बच्चों ( orphans ) की संख्या करीब 300 के आसपास है लेकिन इस आश्रम में अभी आधा दर्जन छोटे-छोटे बच्चे रह रहे हैं। इन मासूम बच्चों को क्या पता कि उनका भविष्य क्या होगा। बाल कल्याण आश्रम में रह रहे मासूम बच्चे ममता की छांव तलाश रहे हैं। खास यह कि एक माह के भीतर बाल कल्याण समिति को छह ऐसे बच्चे मिले हैं जिन्हें यदि इस आश्रम का सहारा नहीं मिला होता तो शायद ये इस दुनियां में ही नहीं होते। इनमें सुभद्रा तो मात्र डेढ़ माह की है। बारबारा तीन माह की, तो धर्मेन्द्र चार माह का। आश्रम में रखे गये 18 बच्चों में अधिकतर की उम्र 6 माह के भीतर है। जिले में अनाथ बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सबसे स्याह पक्ष यह भी है कि जन्म के साथ ही अनाथ हो रहे बच्चों की तादाद भी कम नहीं है।
उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व दैनिक जागरण द्वारा अनाथ बच्चों के आश्रय का सवाल उठाये जाने के बाद यहां के प्रशासन ने समाज कल्याण निदेशालय द्वारा गठित जिला बाल कल्याण समिति की सुध ली थी। बाल कल्याण समिति को जब जिला प्रशासन से भरोसा मिला तो समिति ने अनाथ बच्चों के लिये काम कर रही सामाजिक संस्था मिराकल फाउण्डेशन को अपने संरक्षण में ले लिया। समिति के सक्रिय होने के बाद अब अनाथ बच्चों को सहारा मिला है। समिति अध्यक्ष तेजबल शुभम ने बताया कि उनके पास लाये जाने वाले अनाथ बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। संस्था चाहती है कि इन बच्चों को अच्छे मां-बाप मिलें। इन्हें गोद लेने के लिये नि:संतान लोग आगे आएं ताकि सुयोग्य लोगों का चयन करके उन्हें वैधानिक रूप से बच्चे गोद दिये जा सकें। श्री शुभम ने बताया कि जिले में अनाथ बच्चों की संख्या 3 सौ से भी ज्यादा है। इन्हें समिति द्वारा चिह्नित किया गया है तथा आंगनबाड़ी एवं सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से इनको सहारा देने का प्रयास चल रहा है। अनाथ बच्चों की तेजी से बढ़ रही संख्या के बारे पड़ताल करने पर यह बात सामने आयी कि प्रेम संबंधों की परिणति विवाह तक नहीं पहुंच पाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी किशोरियां बिन ब्याही मां बन जाती हैं। इसके बाद अधिकांश मामलों में नवजात बच्चे खो देते हैं ममता की छांव।
Contact No. -- 09431156886 (Narender Agarwal)
                        09334439436 (Prince)

Sunday, November 1, 2009

सिमडेगा। -- ट्रक चालक को भूना

Nov 01, 2009
सिमडेगा। शनिवार की अहले सुबह मार्ग लुटेरों ने सिमडेगा-रांची मुख्य मार्ग स्थित कोलेबिरा घाटी में बोकारो से राउरकेला स्टील प्लांट जा रहे एक ट्रक के चालक मो. कुदुस अंसारी को गोलियों से भून डाला। चालक कुदुस का दोष सिर्फ इतना था कि उसने सड़क पर लगायी गयी कील से टायर पंचर होने के बावजूद अपनी गाड़ी को कुछ दूर तक आगे बढ़ा दिया था। चालक पर भागने की कोशिश करने का दोष मढ़ते हुए लुटेरों ने उसे गाड़ी में ही मार डाला। कोलेबिरा घाटी में मार्ग लुटेरों द्वारा किसी वाहन चालक की हत्या कर देने की यह पहली घटना है। घटना में उक्त ट्रक के खलासी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मार्ग लुटेरों ने लूटपाट के इरादे से सरईपानी के निकट रोड पर कील गाड़ दी थी। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे बोकारो से राउरकेला स्टील प्लांट के लिये माल लेकर जा रहा ट्रक डब्लूबी 37-5993 के पहिये कील की चपेट में आ गये और पंक्चर हो गये। चालक ने इसी स्थिति में गाड़ी को आधा किलोमीटर आगे बढा़ते हुए ट्रक को अरानी तक पहुंचाया और खड़ा कर दिया। सुबह होने का इंतजार करते हुए चालक ट्रक में ही लेट गया। इसी बीच पीछा करते हुए लुटेरे वहां पहुंचे और चालक पर भड़कते हुए पैसे मांगे तथा देर करने पर उसे गोलियों से भून दिया। इसी बीच मौका पाकर ट्रक का खलासी मोख्तार अंसारी वहां से भाग निकला और बस्ती पहुंचकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत चालक कुदुस बोकारो जिले के गोपालपुर गांव का निवासी था। ट्रक मुरी निवासी जयंत सिंह का है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया और अपराधियों की खोज शुरू कर दी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेजकर कराया गया। जानकारी के अनुसार शव से तीन गोलियां निकाली गयी। मामले में सह चालक के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

(सिमडेगा) -- बाल-बाल बची गरीब रथ व एलेप्पी एक्स

Oct 29, 2009 


बानो (सिमडेगा) । बुधवार की सुबह भयंकर हादसा होते-होते रह गया। सिमडेगा जिले के बानो के समीप महाबुआंग स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलपटरी के नीचे उग्रवादियों द्वारा रखे 15 किलो के शक्तिशाली बम के ऊपर से गरीब रथ व एलेप्पी एक्सप्रेस गुजर गई लेकिन बम नहीं फटा। अन्यथा एक बड़े हादसे का गवाह बन जाता सिमडेगा जिला। बताया गया है कि भुवनेश्वर से हटिया जा रही गरीब रथ और धनबाद जा रही एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस पर सवार हजारों यात्री खुशकिस्मत थे कि रेल पटरी के नीचे रखा केन बम नहीं फटा और दोनों ट्रेनें सुरक्षित आगे बढ़ गई। पटरी के नीचे केन बम की सूचना पर हटिया की ओर जा रही तपस्विनी एक्सप्रेस करीब चार घंटे तक बानो रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। हटिया-राउरकेला रेलखंड पर बानो रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित महाबुआंग स्टेशन के आगे दक्षिण केबिन के पास उग्रवादियों द्वारा पटरी के नीचे केन बम फिट किया गया था। बम को निष्क्रिय करने रांची से स्पेशल ट्रेन से वहां पहुंचे बम निरोधक दस्ते के अनुसार केन बम संयोगवश फ्यूज कर गया था। यदि यह बम फटता तो रेल की तबाही के साथ करीब तीन किलोमीटर का दायरा थर्रा उठता। घटनास्थल पर पहुंचे डीआरएम बीके अग्रवाल ने कहा कि पटरी के नीचे केन बम मिलने की घटना गंभीर है तथा इसे समय रहते नहीं देख पाने के लिए उनका विभाग यात्रियों से खेद प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना फिर न हो, इसके लिए रेलवे समुचित प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए उक्त लाइन पर पेट्रोलिंग ट्रेन चलाई गई थी, किंतु अंधेरे के कारण रेलकर्मी केन बम को नहीं देख पाए। इधर बुधवार की सुबह 8.50 बजे रेलकर्मियों के द्वारा उक्त बम को देखे जाने के बाद रेलों का परिचालन रोक दिया गया। हटिया की ओर जा रही तपस्विनी एक्सप्रेस करीब चार घंटे तक बानो रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन में भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से यात्री परेशान रहे। इधर जिला पुलिस ने रेल पटरी के नीचे केन बम लगाए जाने की कार्रवाई में भाकपा माओवादियों का हाथ बताया है। एसपी दुर्गा उरांव ने कहा कि पुलिस ने उक्त क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाबुआंग रेलवे स्टेशन के साउथ होम सिग्नल 511/14 के निकट पैकिंग मशीन पर सवार होकर पटरी पर बोल्डर पैकिंग कर रहे रेलकर्मियों को अचानक पटरी के नीचे केन बम दिखा था। पैकिंग कर रहे दिवाकर, प्रभात गोप, चंचल महतो, एसएस पाणी, मोहन लाल और संजय नामक रेलकर्मी बम से महज तीन मीटर की दूरी पर थे। बम देखते ही तीनों चिल्ला उठे और तुरंत महाबुआंग रेलवे स्टेशन को सूचना दी। इस समय सुबह के करीब 9 बज रहे थे। सुबह 5.45 बजे गरीब रथ ट्रेन तथा 7.20 बजे एलप्पी धनबाद एक्सप्रेस इस स्थान से गुजर चुकी थी। बम फटने से होने वाली तबाही को सोचकर रेलकर्मी कांप गए थे। सूचना मिलने पर रांची से चली स्पेशल ट्रेन में 12.55 बजे डीआरएम श्री अग्रवाल, वरिष्ठ रेल मंडल सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार दूबे, सीनियर डीटीएम प्रभात रंजन, आरपीएफ बानो के ओसी जेएन सिंह आदि अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ वहां पहुंचे। इधर से बानो व कोलेबिरा पुलिस भी वहां पहुंची। करीब आधे घंटे में दस्ते ने बम को पटरी के नीचे से निकाला और इसे निष्क्रिय कर दिया।

सिमडेगा उपाध्यक्ष ने किया छठ घाट का निरीक्षण


सिमडेगा। छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत द्वारा जिला मुख्यालय स्थित छठ तालाब का साफ-सफाई कराया जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने तालाब का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने नपं कर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने तालाब सहित आसपास के जगहों को सही तरीके से साफ करने को कहा। दर्जन भर मजदूरों द्वारा किये जा रहे सफाई कार्य से उपाध्यक्ष संतुष्ट दिखे। श्री अग्रवाल ने कर्मियों को निर्देश दिया कि पर्व को लेकर विद्युत प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

खंडवा बाबा रामरेखा पहुंचे, भक्तों को दिया आशीर्वाद

Oct 23, 2009
सिमडेगा। महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद पुरी खंडवा बाबा ने गुरुवार को रामरेखा धाम में पूजा अर्चना की। खंडवा से आए स्वामी जी ने गुरुवार की प्रात: रामरेखा धाम में जा भगवान की पूजा अर्चना की। रामरेखा में पूजन के बाद स्वामी जी ने कुलुकेरा स्थित रामजानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। कुलुकेरा में श्रद्धालुओं को उपदेश देते हुए स्वामी जी ने कहा कि रामरेखा बाबा साक्षात भगवान का रूप थे। जो व्यक्ति उनके जीवन का अनुकरण करेगा उसे किसी शास्त्र के अध्ययन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा ने इस क्षेत्र में जो संस्कार दिये हैं उसे नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपने संस्कृति एवं धर्म की रक्षा का आग्रह किया। इससे पूर्व स्वामी जी का स्वागत पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ धूमधाम के साथ किया गया। कुलुकेरा स्थित मंदिर में सेवा देने वाले व्यक्ति एवं पुजारियों को स्वामी जी ने चादर दे सम्मानित किया।

भक्तों ने भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया ( chaat puja )

Oct 25, 2009
सिमडेगा। आस्था, पवित्रता व शुचिता के महान पर्व छठ के अवसर पर जिले भर के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिला मुख्यालय के करीब स्थित शंख नदी छठ घाट पर सबसे ज्यादा छठ व्रती पहुंचे और भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। यहां नदी तट पर चारों ओर फैले हजारों श्रद्धालु आस्था का विहंगम दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। छठ तालाब एवं प्रिंस चौक स्थित नवज्योति पूजा पंडाल में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने छठी मइया का पूजन किया।

डायन का आरोप लगा विधवा की हत्या


Oct 21, 2009
सिमडेगा। सदर थाना क्षेत्र के तामड़ा कुम्हारटोली गांव में डायन बिसाही का आरोप लगा एक विधवा की नृशंस हत्या अज्ञात हत्यारों ने कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव की रुकमनी देवी (60) रविवार की शाम 7 बजे घर से गांव में ही रहने वाली अपनी बहन के यहां जाने के लिये निकली थी। इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कान में लोहे की रड घुसाकर कर दी तथा शव को गांव में स्थित नहर के निकट फेंक दिया। इधर सोमवार की प्रात: महिला का शव ग्रामीणों ने देखा। इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। एसडीपीओ वरूण कुमार ने कहा कि महिला की हत्या डायन के आरोप में की गयी है तथा एक-दो दिनों में हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान कर रही है।

सिमडेगा में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी दीपावली


सिमडेगा। जिले भर में दीपों का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में श्रद्धालुओं ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को दीपों, फूल मालाओं व विद्युत झालरों से सजाया था। शहर में हर ओर हो रही आतिशबाजी से आसमान चकाचौंध था तथा पटाखों की धमक सुनाई पड़ रही थी। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में पूजन किया एवं महालक्ष्मी व श्रीगणेश भगवान से सुख शांति व समृद्धि की कामना की। शहर के हरिपुर, ढेबरग्राम व झुग्गी झोपड़ी इलाकों में भी गरीबों ने अपनी सामर्थ के अनुसार दीपावली मनायी। शहर के मुख्य पथ पर दोनों ओर लोगों ने अपनी दुकानों को आम के पत्तों, केले के स्तंभों व गेंदा फूल की लडि़यों से सुंदर ढंग से सजाया था। लोगों ने दुकान के सामने लकड़ी व पाइप से स्टैंड बनाकर दीपक सजाए थे। दीपों की रोशनी में पूरा शहर जगमगा रहा था। लोगों ने अपने घरों में पूजन का कार्य करने के बाद एक दूसरे के यहां जाकर दीपावली की बधाइयां दी तथा बड़ों से आशीर्वाद लिया। हिन्दू समुदाय के साथ-साथ अन्य संप्रदाय के लोग भी दीपावली की खुशियां मनाते देखे गये।

रामरेखा मेले की तैयारी के लिये प्रशासन ने की बैठक

Oct 20,2009
सिमडेगा। सोमवार को समाहरणालय में एक बैठक का आयोजन करके रामरेखा मेले की तैयारी के बारे प्रशासन ने रामरेखा धाम समिति के साथ विचार विमर्श किया। उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में धाम समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल एवं सचिव अमरनाथ बामलिया ने इस बात को प्रमुखता से उठाया कि बैठक में लिये गये निर्णयों का कार्यान्वयन विभागीय अधिकारी मेले के दौरान नहीं करते हैं। इसपर उपायुक्त ने मेले के दौरान प्रशासन से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मेले में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा तथा प्रखंड प्रशासन मेले तक का पहुंच पथ दुरुस्त करेगा। गुमला व छत्तीसगढ़ की ओर से धाम तक पहुंचने वाली सड़कों को दुरुस्त करने के लिये उक्त दोनों स्थानों के प्रशासन को पत्र लिखने के अलावा मेले के दौरान क्षेत्र में शराबबंदी कराने का निर्णय लिया गया।

Thursday, October 1, 2009

Gandhi Jayanti


Gandhi Jayanti is a national holiday celebrated in India to mark the occasion of the birthday of Mahatma Gandhi, the "Father of the Nation"...Mohandas Karamchand Gandhi (2 October 1869 – 30 January 1948) was the pre-eminent political and spiritual leader of India during the Indian independence movement.Gandhi Jayanti celebrated on October 2, every year. It is one of the three official declared National Holidays of India and is observed in all its states and union territories. The United Nations General Assembly announced on 15 June 2007 that it adopted a resolution which declared that October 2 will be celebrated as the International Day of Non-Violence.

Wednesday, September 30, 2009

सौहार्द और उल्लास के साथ मना दशहरा

Sep 30, 2009

सिमडेगा। जिले भर में दुर्गा पूजा व दशहरा का पर्व शांति सौहार्द और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यालय में सजे सात पूजा पंडालों तथा गरजा पंडाल की प्रतिमाएं सोमवार की शाम ट्रकों पर सजाकर मुख्य पथ पर लायी गयी तथा विसर्जन शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। उत्साही युवा नाचते गाते चल रहे थे। विसर्जन शोभायात्रा के आगे-आगे दुर्गा पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी अपने विशेष वेशभूषा व गुलाबी पगड़ी में सजे लोगों के आकर्षण का केन्द्र थे। अब्दुल मन्नान उर्फ बारूद वाले बाबा ने अपने परिवार के द्वारा दशकों से चलायी जा रही सौहार्द की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अपने प्रतिष्ठान के बाहर निकलकर मां दुर्गे की शोभायात्रा का स्वागत किया। उन्होंने माता के स्वागत में फुलझड़ी व रोशनी से मार्ग को चकाचौंध कर दिया। पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद मध्य रात्रि में बड़ा तालाब में मां दुर्गे व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं वैदिक मंत्रोच्चार व जयजयकार के बीच विसर्जित कर दी गयी। विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस निरीक्षक सतनजीव झा के नेतृत्व में पुलिस बल साथ चल रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था तथा दुर्घटना से बचाव के लिये बिजली आपूर्ति काटकर रखी गयी थी। दुर्गा पूजा के दौरान नवयुवक संघ उपर बाजार तथा प्रिंस चौक में जागरण सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। लोगों ने रामजानकी मंदिर में लगाये गये कैंटीन का भी जमकर मजा लिया।

Sunday, September 27, 2009

Durga Puja " Dashara "


For Bengalis, this is the biggest festival of the year. Today, the last day of the five-day event, is called “Bijoya Dashimi.” Mother Durga, who had come with her children (Saraswati, Lakshmi, Ganesh, and Kartik) to visit her parents, departs today. For five days her idols had been worshiped and today the idols will be given back to the earth from which they were made.

The origins of this festival are varied. Here’s one. The story goes that there was this guy called Mahishashur who because of his great devotion to Shiva, was granted a boon by Shiva that he could never be killed by any man or god. Shiva does crazy stuff like that. So Mahishashur became a bit of a nuisance, tormenting the gods etc. So then the gods in desperation presented their case to the supreme three — Brahma, Vishnu, and Shiva. Yes Shiva, the same guy who gave Mahishashur the power in the first place, is part of the trinity. The three agreed that something had to be done. So the invoked Shakti. Shakti is the ultimate power that underlies the whole of creation. It is also the female principle; Shiva is the male principle. Thus came Goddess Durga the fierce incarnation or avatar of Shakti and she confronted Mahishashur and defeated him. Durga is also referred to as “Mahishashur-mardini,” the slayer of Mahishashur. In Bengali iconography, Durga is depicted with ten arms, each holding a specialized instrument, riding a lion and piercing the heart of the demon Mahishashur with her lance. It is the same old story of good defeating evil.
Happy Bijoy Dashimi to all visitors of this blog.

कमालं,!!!!!!!! सभी परीक्षाओं में एक समान अंक

Sep 27, 09

सिमडेगा।  कमाल की हैं जिले के सदर प्रखंड की डुमरटोली निवासी जुड़वां बहनें। 11 मार्च 1980 को जन्मीं प्रभा व किरण सुरीन में कई ऐसी समानताएं हैं, जो किसी को भी आश्चर्य में डाल दे। दोनों बहनों ने मैट्रिक से लेकर एमए तथा बीएड तक की सभी परीक्षाओं में न केवल एक समान डिवीजन हासिल किया, बल्कि समान अंक भी अर्जित किए हैं। दोनों की हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड भी एक समान है।
गिदियोन सुरीन की पुत्री प्रभा व किरण का जीवन में एक ही उद्देश्य भी है, शिक्षिका बनकर समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाना। हालांकि रांची विश्वविद्यालय से 2007 में ही डिस्टिंक्शन के साथ बीएड करने वाली दोनों युवतियों को अब तक नौकरी नहीं मिली है।
दोनों बहनों के मैट्रिक से बीएड तक के परीक्षा परिणामों की कितनी समानता है, यह शैक्षणिक रिकार्ड देखते ही स्प्ष्ट हो जाता है। दोनों ने मैट्रिक की परीक्षा 1995 में पास की। दोनों को 51 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय श्रेणी मिला। इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई और दोनों को 60 प्रतिशत अंक मिले। 62-62 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा पास कीं। एमए में मामूली सा अंतर दिखा। प्रभा को जहां 59.44 प्रतिशत अंक मिले, वहीं किरण को मिला 57 प्रतिशत। दूसरी ओर, बीएड की परीक्षा में समान अंक मिले, 80-80 प्रतिशत। स्टेनोग्राफी में भी दोनों बहनों की स्पीड समान है, अंग्रेजी में 120 व हिंदी में 100 शब्द प्रति मिनट। दोनों बहनों का टाइपिंग स्पीड हिंदी में 40 व अंग्रेजी में 45 शब्द प्रति मिनट है।

Tuesday, September 22, 2009

एक माह रोजा रखने का सुंदर इनाम है ईद : मौलाना



Sep 22 09

सिमडेगा। जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फित्र का पर्व आपसी सौहार्द एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने ईदगाह व रजा मस्जिद में ईद की दो रकअत नमाज अदा की। पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मुस्लिम बहुल इलाकों में खास गहमा-गहमी देखी गयी। बच्चे-बूढ़े व युवा वर्ग के पुरुष नये वस्त्र पहनकर नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे। इस मौके पर ईदगाह में अपने तकरीर में मौलाना अशरफ ने कहा कि ईद खुशी व मुसर्रत का पैगाम लाया है। ईद शुकराने का दिन है तथा यह रमजान का बदला है। मुसलमान एक महीने तक रोजा रखते हैं। ईद के दिन उसका ईनाम मिलता है। मौलाना अशरफ ने कहा कि जब ईद उल फित्र का त्योहार आता है तो फरिश्ते तमाम रास्तों पर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं ऐ मुसलमानों अपने रब की तरफ चलो वह बड़ा करम करने वाला है। उन्होंने कहा कि ईद मशावत बराबरी का नाम है ताकि इंसान सबक ले कि जब खुदा गरीबों को हमसे अलग देखना नहीं चाहता तो हम किस बिना पर गरीबों के साथ भेदभाव करते हैं। मौलाना ने कहा कि ईद एक ऐसा त्योहार है जो दुश्मन को दोस्त बना देता है और दुश्मन से सारे गिले शिकवा खत्म करके सब गले मिलकर आपसी भेदभाव को दूर करते हैं। मौलाना अशरफ ने कहा कि अल्लाह तआला इरशाद फरमाता है कि अगर जमीन पर ताकत हासिल करके नमाज कायम करोगे, जकआत दोगे और नेकियां फरमाओगे तब मैं तुम्हारा मददगार हूंगा। रजा मस्जिद में मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि ईद के दिन रोजा रखना हराम है। ईद अल्लाह की सुकराने का खास नेमअत का दिन है। इस दिन बंदे पर खुदा का खास ईनाम होता है। उन्होंने कहा कि इस रोज जन्नत के दरवाजे खोल दिये जाते हैं। नेकी के फरिश्ते दुनिया के चारों ओर फैल जाते हैं। इधर नमाज अदा करने के बाद पेश ए इमाम द्वारा खुदबा पढ़ा गया। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी।

Sunday, September 20, 2009

प्रगति के संकल्प के साथ मनी महाराज अग्रसेन की जयंती


Sep 19
सिमडेगा। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती यहां धूमधाम से मनायी गयी। जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज के सदस्य एक पखवाड़े से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे थे तथा शनिवार को दिनभर कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की गयी। अग्रवाल समाज के लोगों ने समय के साथ जरूरी बदलाव एवं प्रगति का संकल्प लेते हुए उत्साहपूर्वक जयंती मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ वरूण कुमार उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि अपने समाज के जन्मदाता की जयंती के अवसर पर समाज को आगे बढ़ाने एवं बुराईयों को मिटाने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा एवं अन्य परोपकारी कार्यो में अग्रवाल बंधुओं का योगदान सदियों से रहा है। बदलते समय के साथ इस समाज के लोग भी तेजी से अपना विकास कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में अग्रवाल युवक-युवतियां अपना योगदान दे रहे हैं। इससे पूर्व जयंती समारोह में अग्रवाल युवाओं ने अग्रवाल समाज में नारी सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार रखे। सशक्तिकरण के लिये शिक्षा, उद्यमिता, जागरूकता एवं जजबा को जरूरी बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज में महिलाएं तेजी से सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ा हो रही हैं। कार्यक्रम में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Wednesday, September 16, 2009

स्वाईन फ्लू से निपटने के लिये प्रशासन ने कसी कमर

Sep 14, 2009

सिमडेगा स्वाईन फ्लू को ले एक बैठक का आयोजन सोमवार को उपायुक्त के आवासीय कार्यालय कक्ष में हुई। उपायुक्त अबु बकर सिद्दीक की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में स्वाईन फ्लू से निपटने के लिये आवश्यक तैयारी करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डा. रामेश्वर महतो ने बताया कि जिले में अबतक स्वाईन फ्लू का कोई मरीज नहीं मिला है तथा इससे निपटने के लिये उनके पास समुचित दवाएं उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू जांच के लिये राज्य द्वारा दो कीट जिले को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में उपायुक्त श्री सिद्दीक ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इससे बचाव के लिये जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा इसे लेकर 16 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं 19 सितंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के लिये कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय बैठक में लिया गया। उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर भी अधिकारियों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

Friday, September 4, 2009

Celebrate Teacher's Day with chiku .....

Teacher's Day in India is celebrated on September 5, every year. Indian Teachers Day is dedicated to Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, who was a staunch believer of education and was one of the greatest scholars and teachers of all times, apart from being the President of India. As a tribute to this great teacher, his birthday is observed as Teachers Day in India. This is not a holiday but is known for celebrations across the country. It marks the birth anniversay of former Indian president and teacher Dr. Sarvapalli Radhakrishnan. During his tenure as a president, he was approached by his students and friends and was asked to celebrate 5th September, his birthday. He rather told them to observe this day as the Teacher's Day. From  then onwards, this day is celebrated as the Teacher's Day.




Thursday, September 3, 2009

Union Bank Of India : Now in Simdega


सिमडेगा ... Aug 24 सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बीरु काम्पलेक्स में यूनियन बैंक का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अबु बकर सिद्दीक ने कहा कि बैंक की नई शाखा खुलना जिले के लिए हर्ष की बात है। डीसी ने कहा कि यूनियन बैंक यहां की तरक्की में भागीदार बने तथा प्रखंड स्तर तक शाखा खोलकर ग्रामीणों को उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधा प्रदान करे। सरकार प्रायोजित योजनाओं में साथ देने तथा अपने ग्राहकों के साथ परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार करने की अपील भी डीसी ने नए बैंक के अधिकारियों से की। इससे पूर्व उपायुक्त श्री सिद्दिक ने फीता काट व दीप जलाकर बैंक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बैंक के मुख्य प्रबंधक एन सी प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि उनका बैंक जनता को आधुनिक बैंकिंग की सुविधा देने को तैयार है। श्री प्रधान ने कहा कि यूनियन बैंक में ई-बैंकिंग की सुविधा के जरिए ग्राहक घर बैठे कंप्यूटर के माध्यम से कई तरह के लेन-देन कर सकेंगे। मोबाइल के जरिए पांच हजार रुपये तक का ट्रांसर्फमर की सुविधा के अलावा डोर स्टेप मनी रिसिप्ट की सुविधा से घर बैठे राशि बैंक में जमा करने का लाभ भी बिना शुल्क यूनियन बैंक देगा। सरकार प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजनाओं में भरपूर साथ देने तथा व्यापारियों को हर संभव ऋण सुविधा की घोषणा भी मुख्य प्रबंधक ने की। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सीपी बाखला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन में बैंक के वरीय प्रबंधक बी के थिथियो,सहायक प्रबंधक अजित कुमार,रंजन प्रियदर्शन तथा डीएन नंदा ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शाखा प्रबंधक वीपी कुजूर ने ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। सूबे में बैंक की 55वीं शाखा के इस उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, पटैत पदम राज सिंह देव,विश्वंभर चौधरी, जगदीश चांदीवाला सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Wednesday, September 2, 2009

view my photos for simdega

hello simdega washiyon ...... i m chiku ...... view my photos ....

http://picasaweb.google.co.in/chiku.baba/ChikuSimdega#

for sms in ur mobile ... hi

http://labs.google.co.in/smschannels/subscribe/LoveA_ChikuSimdega

Monday, August 31, 2009

chiku simdega

chiku Love"A" ................ Simdega