Sep 14, 2009
सिमडेगा। स्वाईन फ्लू को ले एक बैठक का आयोजन सोमवार को उपायुक्त के आवासीय कार्यालय कक्ष में हुई। उपायुक्त अबु बकर सिद्दीक की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में स्वाईन फ्लू से निपटने के लिये आवश्यक तैयारी करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डा. रामेश्वर महतो ने बताया कि जिले में अबतक स्वाईन फ्लू का कोई मरीज नहीं मिला है तथा इससे निपटने के लिये उनके पास समुचित दवाएं उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू जांच के लिये राज्य द्वारा दो कीट जिले को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में उपायुक्त श्री सिद्दीक ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इससे बचाव के लिये जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा इसे लेकर 16 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं 19 सितंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के लिये कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय बैठक में लिया गया। उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर भी अधिकारियों को जागरूक करने का निर्देश दिया।