Thursday, March 4, 2010

Simdega : Holi धूम धड़ाके के साथ आज होगा महामूर्ख सम्मेलन

http://nonzie.com/wp-content/uploads/2009/02/holi-orkut.jpg

सिमडेगा। होली के मौके पर होलियाना अंदाज में शहर के नगर भवन में मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां तेज हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण कुमार के नेतृत्व में बैठक करके महामूर्ख सम्मेलन की तैयारी की गयी है एवं शहर के गणमान्य लोगों को इस मौके पर खास उपाधियों से नवाजा गया है। नगर भवन में होली की पूर्व संध्या यानी रविवार की शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले महामूर्ख सम्मेलन में तमाम प्रशासनिक, न्याय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को बुलाया गया है। इन लोगों के बीच से महामूर्खाधिराज का चयन किया जायेगा। इनके लिये पलास के फूलों की माला के अलावा पुरस्कार के रूप में कद्दू-कोहड़ा आदि का इंतजाम किया गया है। इसकी व्यवस्था की जिम्मेवारी मजदूर नेता राजेश सिंह को दी गयी है। इधर होली के मौके पर गणमान्य लोगों को उपाधि देते हुए सांसद प्रतिनिधि लीलुराम अग्रवाल को बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल को अभी तो मैं जवान हूं, सार्जेट मेजर टीके झा को पुलिस केन्द्र का कन्हैया, इंस्पेक्टर सतनजीव झा को थानेदारों का थानेदार, सदर बीडीओ संदीप कुमार को चाकलेटी राजकुमार, डीडब्लूओ को पारो से परेशान देवदास, योजना पदाधिकारी एम इबरार को वस्त्र दुकान का शोरूम, एसडीपीओ वरूण कुमार को क्या-क्या सितम न सहे हमने कुर्सी की खातिर, उद्घोषक संतोष अकेला को माइक्रोफोन लवर, झापा नेता विश्वंभर चौधरी को वैशाली नगर की वधू, रामनारायण सिंह रोहिल्ला को बुझ गया जवानी का हुक्का लेकिन खींचे जा रहे हैं., ओमप्रकाश साहू को मौके की तलाश में, शमीम अख्तर को बहादुर शाह जफर, राजू शर्मा को चौबे गये छब्बे बनने, पीएचईडी के ईई त्रिभुवन बैठा को रंगीन पानी की गारंटी, कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी को नौ दो ग्यारह की उपाधि से नवाजा गया है। आयोजन समिति ने उपाधि देने में वरीय अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा है। डीसी अबु बकर सिद्दीक को मन लागो मोरा फकीरी में, पुलिस अधीक्षक दुर्गा उरांव को ब्लैक पैंथर, डीडीसी सीपी बाखला को कभी अलविदा न कहना, एसडीओ सलन भुईया को मौनी बाबा की उपाधि दी गयी है। इनके अलावा करीब तीन दर्जन लोग होली के मौके पर विशेष रूप से याद किये गये हैं।