Friday, May 7, 2010
Simdega : दस साल बाद पूरा हुआ अभिजीत का संकल्प
सिमडेगा। आईएएस की परीक्षा में 24वां स्थान प्राप्त अभिजीत फोगला का संकल्प दस साल बाद पूरा हुआ। दस साल पूर्व अपराधियों ने रंगदारी के लिए दिनदहाड़े अभिजीत के पिता विजय फोगला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी घटना के बाद अभिजीत ने संकल्प लिया था कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर लोगों को भय मुक्त वातावरण देगा। जो दस साल बाद पूरा हुआ। हालांकि तीसरे प्रयास में अभिजीत ने आईएफएस की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन वह उससे संतुष्ट नहीं था। अभिजीत के मामा ने बताया कि आईएएस के इंटरव्यू में भी उससे पूछा गया कि वह आईएफएस के बाद आईएएस क्यों बनना चाहते हैं उस समय भी अभिजीत का वही जवाब था, जो उसने संकल्प लिया था। खास यह कि अभिजीत के चाचा किशोर फोगला पर भी तीन साल पूर्व अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। वैसे गुमला में अभिजीत का परिवार साइकिल व इलेक्ट्रानिक्स व्यवसाय से जुड़ा है।
Wednesday, May 5, 2010
Simdega : नगर पंचायत अध्यक्ष पर भड़के उपाध्यक्ष
May 05 . 2010 -- सिमडेगा। नगर पंचायत में शहरी विकास के कार्यक्रमों की धीमी गति तथा नपं अध्यक्ष द्वारा कथित रूप से मनमाना रवैया रखे जाने पर नपं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल भड़क उठे हैं। श्री अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि नगर पंचायत में कोई नियम कानून नहीं है तथा अध्यक्ष हिटलरशाही कर रही हैं। शहर के विकास का पहिया रूक जाने की बात कहते हुए उपाध्यक्ष ने कहा है कि नगर पंचायत में नियमानुसार काम नहीं होने के चलते नगर विकास विभाग से योजनाएं स्वीकृत नहीं हो रही हैं। नपं अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी द्वारा नियमों की अवहेलना करके विशेष बैठक करने का आरोप लगाते हुए उपाध्यक्ष ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम के अनुसार स्पष्ट एजेंडा के साथ बैठक नहीं करने की स्थिति में बैठक का कोई मतलब नहीं है। नपं बोर्ड की अवहेलना का भी आरोप अध्यक्ष पर लगाया गया है।
Simdega : हाईटेक के सहारे होगी इस बार की जनगणना
सिमडेगा। इस बार की जनगणना हाईटेक के सहारे होगी। जनगणना में तकनीक का खूब इस्तेमाल होगा ताकि प्रत्येक सूचना का संग्रहण सटीक हो। जनगणना को सही ढंग से कराने के लिये जिले में मास्टर ट्रेनरों को विशेष प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी उपायुक्त राधाकृष्ण ने किया। प्रशिक्षण में पूरे जिले के चुने हुए करीब दो दर्जन अधिकारी भाग ले रहे हैं। ये मास्टर ट्रेनर जनगणना का प्रशिक्षण पाने के बाद अपने क्षेत्र में प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। मंगलवार को हुए प्रशिक्षण में राज्य मुख्यालय से आये प्रदीप कुमार व सत्येन्द्र कुमार के अलावा जनगणना के प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ रामप्रवेश सिंह ने प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों को दो तरह के फार्म भरने के बारे जानकारी दी गयी। बताया गया कि जनगणना के क्रम में हाथ से भरे गये इन फार्म को सीधे स्कैनिंग के जरिये कम्प्यूटर में लोड किया जायेगा। इसलिए फार्म भरते समय अंक बैठाने में पूरी सावधानी बरतने की बात कही गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि सुस्पष्ट ढंग से फार्म में अंक नहीं अंकित करने से कम्प्यूटर में सही आंकड़े दर्ज नहीं होंगे। इसे उदाहरण के द्वारा स्पष्ट करते हुए कहा गया कि फार्म में यदि 1 लिखना है तो इस ढंग से स्पष्ट लिखा जाएगा कि उसे 7 अथवा कोई अन्य अंक पढ़ने की भूल कम्प्यूटर न करे। प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)