Wednesday, May 5, 2010
Simdega : हाईटेक के सहारे होगी इस बार की जनगणना
सिमडेगा। इस बार की जनगणना हाईटेक के सहारे होगी। जनगणना में तकनीक का खूब इस्तेमाल होगा ताकि प्रत्येक सूचना का संग्रहण सटीक हो। जनगणना को सही ढंग से कराने के लिये जिले में मास्टर ट्रेनरों को विशेष प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी उपायुक्त राधाकृष्ण ने किया। प्रशिक्षण में पूरे जिले के चुने हुए करीब दो दर्जन अधिकारी भाग ले रहे हैं। ये मास्टर ट्रेनर जनगणना का प्रशिक्षण पाने के बाद अपने क्षेत्र में प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। मंगलवार को हुए प्रशिक्षण में राज्य मुख्यालय से आये प्रदीप कुमार व सत्येन्द्र कुमार के अलावा जनगणना के प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ रामप्रवेश सिंह ने प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों को दो तरह के फार्म भरने के बारे जानकारी दी गयी। बताया गया कि जनगणना के क्रम में हाथ से भरे गये इन फार्म को सीधे स्कैनिंग के जरिये कम्प्यूटर में लोड किया जायेगा। इसलिए फार्म भरते समय अंक बैठाने में पूरी सावधानी बरतने की बात कही गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि सुस्पष्ट ढंग से फार्म में अंक नहीं अंकित करने से कम्प्यूटर में सही आंकड़े दर्ज नहीं होंगे। इसे उदाहरण के द्वारा स्पष्ट करते हुए कहा गया कि फार्म में यदि 1 लिखना है तो इस ढंग से स्पष्ट लिखा जाएगा कि उसे 7 अथवा कोई अन्य अंक पढ़ने की भूल कम्प्यूटर न करे। प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment