Sunday, July 31, 2011

Simdega : सेंट मेरीज ने जीता उद्घाटन मैच

अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद सेंट मेरीज बनाम रेलवे स्टेशन बानो के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में हुए मैच में सेंट मेरीज की टीम ने बानो की टीम को 2-1 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गया। उद्घाटन समारोह में एसपी कुमार ने कहा कि सिमडेगा जिला खिलाडिय़ों का खान है अगर मौका मिले तो ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत आगे भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड और नृत्य मंडलियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। मजदूर नेता राजेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उद्घाटन समारोह में एसडीपीओ बीके गुप्ता, डीएसपी डीएन उरांव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सार्जेंट मेजर अनिल कुमार सिंह, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, एनसीसी के सेकेंड आफिसर वाई के पांडेय, अधिवक्ता रामरतन प्रसाद, सेंट मेरीज के प्राचार्य फादर फिलमोन एक्का, रेंजर पवन सिंह, झाविमो जिलाध्यक्ष समी आलम, कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनूप केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Simdega : विमला ने बढ़ाया महिलाओं का हौसला

 महिला मंडल की बैठक रविवार को रामजानकी मंदिर परिसर में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह मंत्री विमला प्रधान उपस्थित थीं।

बैठक में महिला मंडल के द्वारा मंत्री प्रधान का स्वागत किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री प्रधान ने कहा कि सामाजिक कार्यों में अग्रवाल समाज की महिलाएं बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेती हैं जो सराहनीय है। मंत्री ने महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलकर बेरोजगार युवतियों को प्रशिक्षित करने की सलाह देते हुए कहा कि उनके स्तर से भी यथासंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह गठन कर समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकती है। मंत्री ने कहा कि 10 क्लास तक शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को रांची के ब्रांबे में स्थित व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाकर युवक- युवतियों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। बैठक में मंत्री ने कहा कि जिले वासियों को बिजली की समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगा। ग्रिड निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। महिला मंडल की सदस्यों ने मंत्री को समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। महिलाओं ने सभागृह बनाने की भी मांग की। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने मंत्री से शवदाह गृह और श्मशान घाट के लिए भूमि अधिग्रहण करने व भूमि मालिक को उचित मुआवजा देने की मांग की। उपाध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए नगर पंचायत द्वारा 10 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का स्वागत वार्ड आयुक्त कमलेश बोंदिया ने स्वागत भाषण देकर किया। बैठक में माया देवी, शकुंतला देवी, सत्यभामा बंसल, संजू देवी, संगीता बंसल, अनिता अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, राधा जैन, विमला अग्रवाल, राजकुमारी देवी, ओमप्रकाश शर्मा, श्यामलाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गविजय सिंहदेव, रामावतार बंसल, ओमप्रकाश पिथरिया, बजरंग बंसल, मोतीलाल अग्रवाल, प्रेमचंद जैन, पवन जैन, संजय ठाकुर, अनूप प्रसाद, दीपक पुरी आदि उपस्थित थे।