Sep 22 09
Tuesday, September 22, 2009
एक माह रोजा रखने का सुंदर इनाम है ईद : मौलाना
Sunday, September 20, 2009
प्रगति के संकल्प के साथ मनी महाराज अग्रसेन की जयंती
Sep 19
सिमडेगा। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती यहां धूमधाम से मनायी गयी। जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज के सदस्य एक पखवाड़े से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे थे तथा शनिवार को दिनभर कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की गयी। अग्रवाल समाज के लोगों ने समय के साथ जरूरी बदलाव एवं प्रगति का संकल्प लेते हुए उत्साहपूर्वक जयंती मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ वरूण कुमार उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि अपने समाज के जन्मदाता की जयंती के अवसर पर समाज को आगे बढ़ाने एवं बुराईयों को मिटाने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा एवं अन्य परोपकारी कार्यो में अग्रवाल बंधुओं का योगदान सदियों से रहा है। बदलते समय के साथ इस समाज के लोग भी तेजी से अपना विकास कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में अग्रवाल युवक-युवतियां अपना योगदान दे रहे हैं। इससे पूर्व जयंती समारोह में अग्रवाल युवाओं ने अग्रवाल समाज में नारी सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार रखे। सशक्तिकरण के लिये शिक्षा, उद्यमिता, जागरूकता एवं जजबा को जरूरी बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज में महिलाएं तेजी से सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ा हो रही हैं। कार्यक्रम में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सिमडेगा। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती यहां धूमधाम से मनायी गयी। जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज के सदस्य एक पखवाड़े से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे थे तथा शनिवार को दिनभर कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की गयी। अग्रवाल समाज के लोगों ने समय के साथ जरूरी बदलाव एवं प्रगति का संकल्प लेते हुए उत्साहपूर्वक जयंती मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ वरूण कुमार उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि अपने समाज के जन्मदाता की जयंती के अवसर पर समाज को आगे बढ़ाने एवं बुराईयों को मिटाने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा एवं अन्य परोपकारी कार्यो में अग्रवाल बंधुओं का योगदान सदियों से रहा है। बदलते समय के साथ इस समाज के लोग भी तेजी से अपना विकास कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में अग्रवाल युवक-युवतियां अपना योगदान दे रहे हैं। इससे पूर्व जयंती समारोह में अग्रवाल युवाओं ने अग्रवाल समाज में नारी सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार रखे। सशक्तिकरण के लिये शिक्षा, उद्यमिता, जागरूकता एवं जजबा को जरूरी बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज में महिलाएं तेजी से सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ा हो रही हैं। कार्यक्रम में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Subscribe to:
Posts (Atom)