Tuesday, September 22, 2009

एक माह रोजा रखने का सुंदर इनाम है ईद : मौलाना



Sep 22 09

सिमडेगा। जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फित्र का पर्व आपसी सौहार्द एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने ईदगाह व रजा मस्जिद में ईद की दो रकअत नमाज अदा की। पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मुस्लिम बहुल इलाकों में खास गहमा-गहमी देखी गयी। बच्चे-बूढ़े व युवा वर्ग के पुरुष नये वस्त्र पहनकर नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे। इस मौके पर ईदगाह में अपने तकरीर में मौलाना अशरफ ने कहा कि ईद खुशी व मुसर्रत का पैगाम लाया है। ईद शुकराने का दिन है तथा यह रमजान का बदला है। मुसलमान एक महीने तक रोजा रखते हैं। ईद के दिन उसका ईनाम मिलता है। मौलाना अशरफ ने कहा कि जब ईद उल फित्र का त्योहार आता है तो फरिश्ते तमाम रास्तों पर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं ऐ मुसलमानों अपने रब की तरफ चलो वह बड़ा करम करने वाला है। उन्होंने कहा कि ईद मशावत बराबरी का नाम है ताकि इंसान सबक ले कि जब खुदा गरीबों को हमसे अलग देखना नहीं चाहता तो हम किस बिना पर गरीबों के साथ भेदभाव करते हैं। मौलाना ने कहा कि ईद एक ऐसा त्योहार है जो दुश्मन को दोस्त बना देता है और दुश्मन से सारे गिले शिकवा खत्म करके सब गले मिलकर आपसी भेदभाव को दूर करते हैं। मौलाना अशरफ ने कहा कि अल्लाह तआला इरशाद फरमाता है कि अगर जमीन पर ताकत हासिल करके नमाज कायम करोगे, जकआत दोगे और नेकियां फरमाओगे तब मैं तुम्हारा मददगार हूंगा। रजा मस्जिद में मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि ईद के दिन रोजा रखना हराम है। ईद अल्लाह की सुकराने का खास नेमअत का दिन है। इस दिन बंदे पर खुदा का खास ईनाम होता है। उन्होंने कहा कि इस रोज जन्नत के दरवाजे खोल दिये जाते हैं। नेकी के फरिश्ते दुनिया के चारों ओर फैल जाते हैं। इधर नमाज अदा करने के बाद पेश ए इमाम द्वारा खुदबा पढ़ा गया। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी।

Sunday, September 20, 2009

प्रगति के संकल्प के साथ मनी महाराज अग्रसेन की जयंती


Sep 19
सिमडेगा। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती यहां धूमधाम से मनायी गयी। जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज के सदस्य एक पखवाड़े से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे थे तथा शनिवार को दिनभर कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की गयी। अग्रवाल समाज के लोगों ने समय के साथ जरूरी बदलाव एवं प्रगति का संकल्प लेते हुए उत्साहपूर्वक जयंती मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ वरूण कुमार उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि अपने समाज के जन्मदाता की जयंती के अवसर पर समाज को आगे बढ़ाने एवं बुराईयों को मिटाने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा एवं अन्य परोपकारी कार्यो में अग्रवाल बंधुओं का योगदान सदियों से रहा है। बदलते समय के साथ इस समाज के लोग भी तेजी से अपना विकास कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में अग्रवाल युवक-युवतियां अपना योगदान दे रहे हैं। इससे पूर्व जयंती समारोह में अग्रवाल युवाओं ने अग्रवाल समाज में नारी सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार रखे। सशक्तिकरण के लिये शिक्षा, उद्यमिता, जागरूकता एवं जजबा को जरूरी बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज में महिलाएं तेजी से सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ा हो रही हैं। कार्यक्रम में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।