Jul 10,
सिमडेगा। रजरप्पा मंदिर में हुई घटना के विरोध में आहूत बंद के दौरान शहरवासियों ने परोपकार की मिसाल प्रस्तुत करते हुए बंद में फंसे लोगों को भोजन कराया। देश के विभिन्न शहरों से अपने ट्रकों पर माल लादकर यहां से गुजर रहे करीब डेढ़ सौ ट्रक चालक सिमडेगा में फंसे हुए थे। इनके अलावा काफी संख्या में यात्री भी बंद के चलते रूके थे। शहर में चाय-पान तक की दुकानें बंद रहने के कारण ये भूख-प्यास से त्रस्त थे। इनकी परेशानी को देख शहर के युवाओं ने खिचड़ी और सब्जी का वितरण किया। साथ ही मिनरल वाटर भी उपलब्ध कराया गया। यहां के लोगों की सहृदयता देख ट्रक चालक दलबीर सिंह ने कहा कि बंद में यह अनुभव बेहद सुखद है। भोजन व्यवस्था में पवन जैन, राजेश सिंह, कौशल रोहिल्ला, प्रदीप शर्मा, बबलू गोयल, रवि गोयल, जगेश्वर चाटवाला, पवन वैद्यनाथ, श्री महतो, विजय बंसल, विष्णु बोंदिया सहित कई युवा शामिल थे।