
महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में मंगलवार को भक्तों ने बजरंगबली की प्रतिमा का मुकुट अभिषेक किया। इस मौके पर जुटे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती के बीच भगवान शिव, पार्वती, श्री गणेश एवं कार्तिक जी की प्रतिमाओं पर भी मुकुट अभिषेक किया। महावीर मंदिर महाआरती समिति द्वारा आयोजित मुकुट अभिषेक कार्यक्रम में रामजानकी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी थी। इससे पूर्व मंदिर में रखे मुकुटों का विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद श्रद्धालु प्रदीप शर्मा मुकुटों को अपने माथे पर धारण करके अन्य श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा के रूप में मंदिर परिसर से निकले और महावीर मंदिर पहुंचे। यहां भक्तों ने रामभक्त हनुमान के जयकारे लगाते हुए उनकी प्रतिमा पर मुकुट अर्पित किया। मुकुट पहनाने में ओमप्रकाश शर्मा, बजरंग बंसल, ओमप्रकाश पिथरिया शामिल थे। इसके बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। हर मंगलवार को महाआरती का अनुष्ठान करते आ रहे भक्तगण आज के धार्मिक कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित थे। आयोजन में पिंकुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गिगु अग्रवाल, राजेन्द्र बामलिया, संजय शर्मा, मुन्ना अग्रवाल, अमित पिथरिया और नरेश मित्तल सहित कई श्रद्धालुओं का सक्रिय योगदान रहा।