Friday, August 6, 2010

Simdega : हजारों श्रद्धालुओं ने रामरेखा बाबा की समाधि पर माथा टेका


सिमडेगा। ब्रह्मलीन संत पूज्य प्रपन्नाचार्य जी महाराज रामरेखा बाबा की तीसरी पुण्य तिथि के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहाड़ के ऊपर स्थित रामरेखा धाम पहुंचकर बाबा की समाधि पर माथा टेका। पावन तीर्थ स्थली रामरेखा धाम में तीन दिनों से चल रहे अखंड हरिकीर्तन व पूजा अनुष्ठान के बीच निकटवर्ती छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्य से भी पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने श्रीराम कुंड में स्नान करके पूजन किया। भक्तों ने धाम के बीचोबीच स्थित रामरेखा बाबा के समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाये और पूजा अर्चना की। इधर जिला मुख्यालय स्थित देवराहा बाबा आश्रम में भी सैकड़ों भक्तों ने बाबा की पुण्य तिथि मनायी और पूजा अर्चना की। रामरेखा धाम में बुधवार को शुरू हुए अखंड हरिकीर्तन में किनबिरा, कुलुकेरा और सरखुटोली सहित कई गांवों की भजन मंडली शामिल थी। जाप में संतोष पण्डा, विनोद पण्डा, रामरतन दास और नागेश्वर होता बैठे। उमा बाबा की अगुवाई में हुए धार्मिक अनुष्ठान में पंडित भुवनेश्वर पंडा ने पूजन का कार्य कराया। नाम यज्ञ के समापन के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने विशेष भंडारा प्रसाद में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की सफलता में धाम के सचिव अमरनाथ बामलिया, बाबूल साहा, विनोद दास, ईश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश साहू, बहादुर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, कृष्णा शर्मा, लक्ष्मण बड़ाईक और लक्ष्मी प्रसाद सहित कई श्रद्धालु शामिल थे। देवराहा बाबा आश्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में पुण्य तिथि पर पूजा अर्चना की गयी।