अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद सेंट मेरीज बनाम रेलवे स्टेशन बानो के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में हुए मैच में सेंट मेरीज की टीम ने बानो की टीम को 2-1 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गया। उद्घाटन समारोह में एसपी कुमार ने कहा कि सिमडेगा जिला खिलाडिय़ों का खान है अगर मौका मिले तो ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत आगे भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड और नृत्य मंडलियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। मजदूर नेता राजेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उद्घाटन समारोह में एसडीपीओ बीके गुप्ता, डीएसपी डीएन उरांव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सार्जेंट मेजर अनिल कुमार सिंह, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, एनसीसी के सेकेंड आफिसर वाई के पांडेय, अधिवक्ता रामरतन प्रसाद, सेंट मेरीज के प्राचार्य फादर फिलमोन एक्का, रेंजर पवन सिंह, झाविमो जिलाध्यक्ष समी आलम, कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनूप केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Sunday, July 31, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment