Friday, May 7, 2010

Simdega : दस साल बाद पूरा हुआ अभिजीत का संकल्प

सिमडेगा। आईएएस की परीक्षा में 24वां स्थान प्राप्त अभिजीत फोगला का संकल्प दस साल बाद पूरा हुआ। दस साल पूर्व अपराधियों ने रंगदारी के लिए दिनदहाड़े अभिजीत के पिता विजय फोगला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी घटना के बाद अभिजीत ने संकल्प लिया था कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर लोगों को भय मुक्त वातावरण देगा। जो दस साल बाद पूरा हुआ। हालांकि तीसरे प्रयास में अभिजीत ने आईएफएस की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन वह उससे संतुष्ट नहीं था। अभिजीत के मामा ने बताया कि आईएएस के इंटरव्यू में भी उससे पूछा गया कि वह आईएफएस के बाद आईएएस क्यों बनना चाहते हैं उस समय भी अभिजीत का वही जवाब था, जो उसने संकल्प लिया था। खास यह कि अभिजीत के चाचा किशोर फोगला पर भी तीन साल पूर्व अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। वैसे गुमला में अभिजीत का परिवार साइकिल व इलेक्ट्रानिक्स व्यवसाय से जुड़ा है।

No comments:

Post a Comment