Wednesday, May 5, 2010
Simdega : नगर पंचायत अध्यक्ष पर भड़के उपाध्यक्ष
May 05 . 2010 -- सिमडेगा। नगर पंचायत में शहरी विकास के कार्यक्रमों की धीमी गति तथा नपं अध्यक्ष द्वारा कथित रूप से मनमाना रवैया रखे जाने पर नपं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल भड़क उठे हैं। श्री अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि नगर पंचायत में कोई नियम कानून नहीं है तथा अध्यक्ष हिटलरशाही कर रही हैं। शहर के विकास का पहिया रूक जाने की बात कहते हुए उपाध्यक्ष ने कहा है कि नगर पंचायत में नियमानुसार काम नहीं होने के चलते नगर विकास विभाग से योजनाएं स्वीकृत नहीं हो रही हैं। नपं अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी द्वारा नियमों की अवहेलना करके विशेष बैठक करने का आरोप लगाते हुए उपाध्यक्ष ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम के अनुसार स्पष्ट एजेंडा के साथ बैठक नहीं करने की स्थिति में बैठक का कोई मतलब नहीं है। नपं बोर्ड की अवहेलना का भी आरोप अध्यक्ष पर लगाया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment