Thursday, March 11, 2010

Simdega : क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारेगी पुलिस

                 जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक रविवार को सिमडेगा क्लब के सभागार में हुई। पुलिस निरीक्षक सतनजीव झा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर श्री झा ने कहा कि जिले में कई अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी हैं इन्हें सिर्फ निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये उनके विभाग द्वारा यथासंभव सहयोग किया जायेगा। बैठक में उपस्थित सार्जेट मेजर टीके झा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिये सोशल पुलिसिंग के तहत यथासंभव सहयोग किया जायेगा। श्री झा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे नि:स्वार्थ भाव से क्रिकेट के विकास के लिये कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व एसोसिएशन के सचिव विजय पुरी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जिले में क्रिकेट की प्रतिभाओं को अवसर देने की जरूरत है। बैठक में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया तथा वित्तीय वर्ष 2009-10 का आडिट के लिये स्टेट बैंककर्मी प्रदीप कुमार दत्ता को अंकेक्षक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही बैठक में उप समितियों का गठन किया गया। जिसमें टूर्नामेंट कमेटी में अनूप श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, विद्यासागर सिंह, राजीव रंजन कुमार, प्रेमप्रकाश गिरी, चयन कमेटी में ओनिल तिर्की, तौकीर उस्मानी, शशि भूषण मिश्रा, जोन इंदवार, नशीम खान को शामिल किया गया है। इसके अलावे नयी समिति का गठन किया गया जिसमें एसपी को अध्यक्ष, लखपत अग्रवाल व अनूप लाल को उपाध्यक्ष, विजय कुमार पुरी को सचिव, अनूप श्रीवास्तव व संतोष कुमार सिंह को संयुक्त सचिव, सुबोजित मौलिक को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही 9 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमें ओनिल तिर्की, युसुफ खान, जोन इंदवार, तौकीर उस्मानी, जेमी मिंज, मौ. सुहैल, सुहैब शाहिद, शशि भूषण मिश्रा व कुलदीप प्रसाद को शामिल किया गया है। बैठक में एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment