Children's Day is celebrated in India on the 14th of November, the birthday of India's first Prime Minister, Jawaharlal Nehru, as a tribute to his love of children. He liked roses and children. He was very fond of children and he used to do anything for children..
Nov 14, 2009
सिमडेगा। जिले भर में बाल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्यालय स्थित डीएवी विद्यालय, जूनियर कैम्ब्रिज, सेंट्रल अकादमी, ब्रिलिएंट स्कूल एवं सोगड़ा के आरसी मध्य विद्यालय सहित कई विद्यालयों में बाल दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। डीएवी विद्यालय में प्राचार्य पीके सामल के नेतृत्व में शिक्षकों व बच्चों ने देश के पहले प्रधानमंत्री और बच्चों के प्यारे पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस एवं चार हाउस बिरजानंद, दयानंद, श्रदानंद एवं विवेकानंद के बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहला स्थान हिंसा बड़ाईक, द्वितीय आलोक राज, तृतीय स्वपनिल राज को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में बिरजानन, विवेकानंद और श्रद्घानंद हाउस क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थी एकादश एवं शिक्षक एकादश के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता भी हुई। मैच में बच्चों ने बाजी मारी। आयोजन में अनिल कुमार, शाहिन अख्तर, रमेश प्रष्टि, पूनम बड़ाईक, एसएन पाण्डेय, आरएन सेनापति और मीनाक्षी दास सहित कई शिक्षकों का योगदान रहा। कैम्ब्रिज विद्यालय में चित्रांकन कविता और निबंध पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। आयोजन में विद्यालय के निदेशक, शीतल प्रसाद, प्राचार्या पीएल केरकेट्टा, संगीता कुजूर, सोनी कुमारी, बिरसमनी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे। संचालन अमिता कुमारी ने किया। सेंट्रल अकादमी स्कूल सामटोली में बाल दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में साजर्ेंट मेजर टीके झा ने दीप प्रज्वलित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्वेताप सिन्हा, द्वितीय महेश्वर बड़ाईक एवं तृतीय रितेश बड़ाईक रहे। मेढ़क दौड़, चम्मच रेस और प्रज्ञा रेस सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। सोगड़ा आरसी मध्य विद्यालय में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक थियोडोर तिग्गा ने दीप प्रज्वलित किया। प्रधानाध्यापक श्री तिग्गा ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे। इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनिता इंदवार, अमृत प्रधान एवं प्रदीप एक्का, क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे। देशभक्ति गीत एवं कविता प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। पर्यावरण सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन ख्रिस्तोफर तिर्की एवं धन्यवाद ज्ञापन जितराम गांधी ने किया।
No comments:
Post a Comment