-- 15 Nov 1875 -
Birth Day of Birsa Munda
-- 15 Nov 2000 --
Foundation Day of Jharkhand.
सिमडेगा। भगवान बिरसा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सुबह 7 बजे विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली । प्रभातफेरी में शामिल विद्यार्थियों ने अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से निकल कर पूरे शहर की परिक्रमा की।
प्रभातफेरी में शामिल बच्चे बिरसा मुंडा अमर रहे, जय झारखंड, झारखंड राज्य अमर रहे एवं वीर शहीद अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा चुनाव की आचार संहित को देखते हुए इस अवसर पर किसी सरकारी कार्यालय में विद्युत सज्जा नहीं की । प्रभातफेरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी मालती छाया कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो, शिक्षा पदाधिकारी बिरिया उरांव, रामजन्म राम, वार्इंके पांडेय सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment