Wednesday, December 30, 2009

Simdega : मुहर्रम जुलूस ( वृद्धों में जोश )



निकाला गया मुहर्रम का जुलूस 

वृद्धों में भर गया था जोश

 

सिमडेगा। मुसलमानों के पवित्र त्योहार मुहर्रम पर सोमवार को जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था व उल्लास के साथ जुलूस निकाला गया। मैदान ए कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाले इस पर्व के मौके पर शहर में निकाले गये जुलूस में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। जुलूस में शामिल एक अखाड़े के द्वारा बैंड बाजे द्वारा देशभक्ति गीतों की धुन बजायी जा रही थी। बैंड पर ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी.. गीत से शहर का पूरा माहौल देशप्रेम के जज्बे से ओतप्रोत हो गया था। जुलूस में शामिल युवा, बजुर्ग व बच्चों ने अस्त्र-शस्त्र व लाठी के करतब पेश किये। लोगों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज कला की प्रस्तुति करके मुहर्रम जुलूस को यादगार बना दिया। इससे पूर्व शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकलकर इस्लामपुर स्थित हारूण रशीद चौक के पास जमा हुआ इसके बाद सभी सामूहिक रूप से नीचे बाजार होते हुए महावीर चौक पहुंचे। इस क्रम में विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने सदभाव व भाईचारे की भावना के साथ मुहर्रम जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा लगाये जा रहे नारे अल्लाह हू अकबर तथा या अली से आसमान गूंज रहा था। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब के साथ सुंदर तरीके से ढोल ताशे भी बजाये जा रहे थे। जुलूस में कोनमेंजरा, मतरामेटा, आजाद बस्ती, इस्लामपुर, ईदगाह मुहल्ला, खैरनटोली, नूर मुहल्ला, मुजाहिद मुहल्ला आदि अखाड़ों के लोगों ने भाग लिया।


No comments:

Post a Comment