Thursday, September 3, 2009

Union Bank Of India : Now in Simdega


सिमडेगा ... Aug 24 सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बीरु काम्पलेक्स में यूनियन बैंक का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अबु बकर सिद्दीक ने कहा कि बैंक की नई शाखा खुलना जिले के लिए हर्ष की बात है। डीसी ने कहा कि यूनियन बैंक यहां की तरक्की में भागीदार बने तथा प्रखंड स्तर तक शाखा खोलकर ग्रामीणों को उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधा प्रदान करे। सरकार प्रायोजित योजनाओं में साथ देने तथा अपने ग्राहकों के साथ परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार करने की अपील भी डीसी ने नए बैंक के अधिकारियों से की। इससे पूर्व उपायुक्त श्री सिद्दिक ने फीता काट व दीप जलाकर बैंक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बैंक के मुख्य प्रबंधक एन सी प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि उनका बैंक जनता को आधुनिक बैंकिंग की सुविधा देने को तैयार है। श्री प्रधान ने कहा कि यूनियन बैंक में ई-बैंकिंग की सुविधा के जरिए ग्राहक घर बैठे कंप्यूटर के माध्यम से कई तरह के लेन-देन कर सकेंगे। मोबाइल के जरिए पांच हजार रुपये तक का ट्रांसर्फमर की सुविधा के अलावा डोर स्टेप मनी रिसिप्ट की सुविधा से घर बैठे राशि बैंक में जमा करने का लाभ भी बिना शुल्क यूनियन बैंक देगा। सरकार प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजनाओं में भरपूर साथ देने तथा व्यापारियों को हर संभव ऋण सुविधा की घोषणा भी मुख्य प्रबंधक ने की। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सीपी बाखला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन में बैंक के वरीय प्रबंधक बी के थिथियो,सहायक प्रबंधक अजित कुमार,रंजन प्रियदर्शन तथा डीएन नंदा ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शाखा प्रबंधक वीपी कुजूर ने ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। सूबे में बैंक की 55वीं शाखा के इस उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, पटैत पदम राज सिंह देव,विश्वंभर चौधरी, जगदीश चांदीवाला सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment