Sunday, November 1, 2009

रामरेखा मेले की तैयारी के लिये प्रशासन ने की बैठक

Oct 20,2009
सिमडेगा। सोमवार को समाहरणालय में एक बैठक का आयोजन करके रामरेखा मेले की तैयारी के बारे प्रशासन ने रामरेखा धाम समिति के साथ विचार विमर्श किया। उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में धाम समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल एवं सचिव अमरनाथ बामलिया ने इस बात को प्रमुखता से उठाया कि बैठक में लिये गये निर्णयों का कार्यान्वयन विभागीय अधिकारी मेले के दौरान नहीं करते हैं। इसपर उपायुक्त ने मेले के दौरान प्रशासन से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मेले में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा तथा प्रखंड प्रशासन मेले तक का पहुंच पथ दुरुस्त करेगा। गुमला व छत्तीसगढ़ की ओर से धाम तक पहुंचने वाली सड़कों को दुरुस्त करने के लिये उक्त दोनों स्थानों के प्रशासन को पत्र लिखने के अलावा मेले के दौरान क्षेत्र में शराबबंदी कराने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment