Oct 23, 2009
सिमडेगा। महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद पुरी खंडवा बाबा ने गुरुवार को रामरेखा धाम में पूजा अर्चना की। खंडवा से आए स्वामी जी ने गुरुवार की प्रात: रामरेखा धाम में जा भगवान की पूजा अर्चना की। रामरेखा में पूजन के बाद स्वामी जी ने कुलुकेरा स्थित रामजानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। कुलुकेरा में श्रद्धालुओं को उपदेश देते हुए स्वामी जी ने कहा कि रामरेखा बाबा साक्षात भगवान का रूप थे। जो व्यक्ति उनके जीवन का अनुकरण करेगा उसे किसी शास्त्र के अध्ययन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा ने इस क्षेत्र में जो संस्कार दिये हैं उसे नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपने संस्कृति एवं धर्म की रक्षा का आग्रह किया। इससे पूर्व स्वामी जी का स्वागत पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ धूमधाम के साथ किया गया। कुलुकेरा स्थित मंदिर में सेवा देने वाले व्यक्ति एवं पुजारियों को स्वामी जी ने चादर दे सम्मानित किया। Sunday, November 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment