Sunday, November 1, 2009

डायन का आरोप लगा विधवा की हत्या


Oct 21, 2009
सिमडेगा। सदर थाना क्षेत्र के तामड़ा कुम्हारटोली गांव में डायन बिसाही का आरोप लगा एक विधवा की नृशंस हत्या अज्ञात हत्यारों ने कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव की रुकमनी देवी (60) रविवार की शाम 7 बजे घर से गांव में ही रहने वाली अपनी बहन के यहां जाने के लिये निकली थी। इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कान में लोहे की रड घुसाकर कर दी तथा शव को गांव में स्थित नहर के निकट फेंक दिया। इधर सोमवार की प्रात: महिला का शव ग्रामीणों ने देखा। इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। एसडीपीओ वरूण कुमार ने कहा कि महिला की हत्या डायन के आरोप में की गयी है तथा एक-दो दिनों में हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान कर रही है।

No comments:

Post a Comment