Monday, August 23, 2010
Simdega : धूमधाम से मनाया रामरेखा बाबा का जन्मोत्सव
सिमडेगा। ब्रह्मलीन संत रामरेखा बाबा के 116वें जन्मदिन के मौके पर श्रद्धालुओं ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किये। अग्रसेन चौक पर स्थित रोहिल्ला आवास के सामने आयोजित बाबा के जन्मोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में दीप लेकर बाबा की आरती उतारी और उन्हें नमन किया। पंडित वासुदेव गौतम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत बाबा की पूजा अर्चना की। इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल सपत्नीक यजमान के रूप में बैठे। श्रद्धालुओं ने कहा कि ब्रह्मलीन होने के बाद भी बाबा उनके बीच हैं तथा उनके सानिध्य में जीवन भक्तिमय रहता है। श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा की बातें और उनकी बाल सुलभ मुस्कान उन्हें बहुत याद आती है तथा ब्रह्मलीन संत उनके हृदय में निवास करते हैं। जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच खीर-बुंदिया का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में रामनारायण सिंह रोहिल्ला, शंकर लाल अग्रवाल, शीतल प्रसाद,मधुसूदन सिंह, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रह्लाद केशरी, मनोज जैन, वेदप्रकाश नागवान, विनोद अग्रवाल, गुप्ता बैग वाले, कौशल किशोर रोहिल्ला, योगेन्द्र रोहिल्ला,सत्येन्द्र रोहिल्ला, लाला शर्मा, सुरेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
वाह बढिया .. आपको रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!
ReplyDelete