Friday, August 27, 2010

Simdega : सेवा की प्रतिमूर्ति थीं mother teresa


बानो (सिमडेगा)। प्रखंड मुख्यालय में स्थित मदर टेरेसा नर्सिंग सेंटर में गुरुवार को मदर टेरेसा का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा. शंभू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके एवं उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. शंभू ने कहा कि मदर टेरेसा सेवा ने गरीबों की सेवा में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया था। उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा एकमात्र उद्देश्य मानव कल्याण था। श्री प्रसाद ने उपस्थित नर्सो से कहा कि वे भी मदर टेरेसा के जीवन से प्रेरणा लें। मानव सेवा में मिसाल कायम करें एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र उरांव, इंद्र कुमार, बिल्लु अग्रवाल, लिलु अग्रवाल, जगेश्वर साहू, प्रह्लाद मिश्र आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment