Wednesday, November 30, 2011

Simdega : जिला योजना समिति के प्रतिनिधि के रूप में ओमप्रकाश अग्रवाल निर्वाचित हुए।

जिला योजना समिति के गठन को ले समाहरणालय सभागार में बुधवार को सदस्यों का निर्वाचन एवं मनोनयन किया गया। इसके तहत सभी दस प्रखंडों के जिप सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए, क्योंकि सभी प्रखंडों से एक-एक जिप सदस्य ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्यों में जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का, उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, दीपशिखा, पुष्पा समद, अनिता कुजूर, रोजालिया शांता कंडुलना, अमर जोजो, निल जस्टिन बेक, सीमा सीता एक्का, अमन खेस्स शामिल हैं। वहीं नगर पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में एक सदस्य नप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल निर्वाचित हुए। इसके अलावा तीन सदस्य प्रशासनिक पदाधिकारी होंगे। पदेन सचिव के रूप में उपायुक्त, अवर सचिव के रूप में डीडीसी तथा संयोजक के रूप में जिला योजना पदाधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा अध्यक्ष के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। जो फिलहाल उत्पाद एवं मध्य निषेध मंत्री राजा पीटर हैं। कुल सदस्यों की संख्या 15 निर्धारित हैं। सदस्य निर्वाचन के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर श्रीपति गिरी, डीडीसी गोसाई उरांव, डीपीआरओ राकेश कुमार दुबे तथा सिमडेगा सीओ प्रदीप तिग्गा मौजूद थे।
ओमप्रकाश अग्रवाल ने मारी बाजी
जिला योजना समिति के लिये नगर पंचायत के एक सदस्य के प्रतिनिधित्व के लिए मैदान में चार उम्मीदवार आमने-सामने थे, जिसके कारण 18 वार्ड सदस्य व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल 20 सदस्यों को अपनी-अपनी ओर करने में सभी उम्मीदवारों ने एड़ी-चोटी एक कर दी और निर्णायक मुकाबले में नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बाजी मारी। मैदान में खडे़ चार उम्मीदवारों में सर्वाधिक मत के रूप में नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल को 10 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वार्ड सदस्य आर. साहु को 5 मत, नवीन विरेन्द्र तिर्की को 3 मत एवं अख्तर खान को 2 मत प्राप्त हुए।
जिला योजना समिति में सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में खास तौर पर शहरी क्षेत्र के वैसे इलाके प्रमुख रूप से केन्द्र में होंगे, जो शहरी क्षेत्र में आने के बावजूद आज तक आधारभूत सुविधा का विकास नहीं हुआ है। वे इन शहरी ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु बतौर सदस्य समिति के समक्ष समस्याओं को रख कर उसके निदान हेतु प्रयास करेंगे। साथ ही सिमडेगा शहर को सुंदर, स्वच्छ व व्यवस्थित करने के लिए हर संभव उपाय करेंगे।

Sunday, July 31, 2011

Simdega : सेंट मेरीज ने जीता उद्घाटन मैच

अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद सेंट मेरीज बनाम रेलवे स्टेशन बानो के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में हुए मैच में सेंट मेरीज की टीम ने बानो की टीम को 2-1 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गया। उद्घाटन समारोह में एसपी कुमार ने कहा कि सिमडेगा जिला खिलाडिय़ों का खान है अगर मौका मिले तो ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत आगे भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड और नृत्य मंडलियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। मजदूर नेता राजेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उद्घाटन समारोह में एसडीपीओ बीके गुप्ता, डीएसपी डीएन उरांव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सार्जेंट मेजर अनिल कुमार सिंह, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, एनसीसी के सेकेंड आफिसर वाई के पांडेय, अधिवक्ता रामरतन प्रसाद, सेंट मेरीज के प्राचार्य फादर फिलमोन एक्का, रेंजर पवन सिंह, झाविमो जिलाध्यक्ष समी आलम, कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनूप केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Simdega : विमला ने बढ़ाया महिलाओं का हौसला

 महिला मंडल की बैठक रविवार को रामजानकी मंदिर परिसर में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह मंत्री विमला प्रधान उपस्थित थीं।

बैठक में महिला मंडल के द्वारा मंत्री प्रधान का स्वागत किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री प्रधान ने कहा कि सामाजिक कार्यों में अग्रवाल समाज की महिलाएं बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेती हैं जो सराहनीय है। मंत्री ने महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलकर बेरोजगार युवतियों को प्रशिक्षित करने की सलाह देते हुए कहा कि उनके स्तर से भी यथासंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह गठन कर समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकती है। मंत्री ने कहा कि 10 क्लास तक शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को रांची के ब्रांबे में स्थित व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाकर युवक- युवतियों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। बैठक में मंत्री ने कहा कि जिले वासियों को बिजली की समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगा। ग्रिड निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। महिला मंडल की सदस्यों ने मंत्री को समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। महिलाओं ने सभागृह बनाने की भी मांग की। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने मंत्री से शवदाह गृह और श्मशान घाट के लिए भूमि अधिग्रहण करने व भूमि मालिक को उचित मुआवजा देने की मांग की। उपाध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए नगर पंचायत द्वारा 10 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का स्वागत वार्ड आयुक्त कमलेश बोंदिया ने स्वागत भाषण देकर किया। बैठक में माया देवी, शकुंतला देवी, सत्यभामा बंसल, संजू देवी, संगीता बंसल, अनिता अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, राधा जैन, विमला अग्रवाल, राजकुमारी देवी, ओमप्रकाश शर्मा, श्यामलाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गविजय सिंहदेव, रामावतार बंसल, ओमप्रकाश पिथरिया, बजरंग बंसल, मोतीलाल अग्रवाल, प्रेमचंद जैन, पवन जैन, संजय ठाकुर, अनूप प्रसाद, दीपक पुरी आदि उपस्थित थे।


Monday, June 20, 2011

Simdega : वर्षा ने ढाया कहर, कई परिवार बेघर

Simdega : वर्षा ने ढाया कहर, कई परिवार बेघर

Wednesday, May 18, 2011

Saturday, March 12, 2011

simdega : नपं उपाध्यक्ष ने उपायुक्त से की जांच की मांग

सिमडेगा : नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने विभाग पर वित्तीय अनियमितता के मांग के संबंध में उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीक से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों पर गंभीर वित्तीय आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है तबतक अनियमितता में लिप्त जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों का मानदेय पर रोक लगा दी जाए ताकि किसी भी प्रकार की वित्तीय गोलमाल की बात साबित होने पर मानदेय की राशि से भरपाई की जा सके। उपाध्यक्ष द्वारा बताये गये जांच बिन्दुओं में मुख्य रूप से वर्ष 2008-09 से अबतक का आंकेक्षण, जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी व्यक्ति को गलत तरीके से पहुंचाये गये लाभ, चापाकल के लिए स्थल चयन के एवज में 5000 रुपये लेने का मामला, विभाग द्वारा बनवाये जा रहे अंबेदकर आवास, चापाकल मरम्मती के लिए खरीदे गये समानों में कमीशनखोरी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा गबन का आरोप आदि शामिल है।