जिला योजना समिति के गठन को ले समाहरणालय सभागार में बुधवार को सदस्यों का निर्वाचन एवं मनोनयन किया गया। इसके तहत सभी दस प्रखंडों के जिप सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए, क्योंकि सभी प्रखंडों से एक-एक जिप सदस्य ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्यों में जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का, उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, दीपशिखा, पुष्पा समद, अनिता कुजूर, रोजालिया शांता कंडुलना, अमर जोजो, निल जस्टिन बेक, सीमा सीता एक्का, अमन खेस्स शामिल हैं। वहीं नगर पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में एक सदस्य नप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल निर्वाचित हुए। इसके अलावा तीन सदस्य प्रशासनिक पदाधिकारी होंगे। पदेन सचिव के रूप में उपायुक्त, अवर सचिव के रूप में डीडीसी तथा संयोजक के रूप में जिला योजना पदाधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा अध्यक्ष के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। जो फिलहाल उत्पाद एवं मध्य निषेध मंत्री राजा पीटर हैं। कुल सदस्यों की संख्या 15 निर्धारित हैं। सदस्य निर्वाचन के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर श्रीपति गिरी, डीडीसी गोसाई उरांव, डीपीआरओ राकेश कुमार दुबे तथा सिमडेगा सीओ प्रदीप तिग्गा मौजूद थे।
ओमप्रकाश अग्रवाल ने मारी बाजी
जिला योजना समिति के लिये नगर पंचायत के एक सदस्य के प्रतिनिधित्व के लिए मैदान में चार उम्मीदवार आमने-सामने थे, जिसके कारण 18 वार्ड सदस्य व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल 20 सदस्यों को अपनी-अपनी ओर करने में सभी उम्मीदवारों ने एड़ी-चोटी एक कर दी और निर्णायक मुकाबले में नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बाजी मारी। मैदान में खडे़ चार उम्मीदवारों में सर्वाधिक मत के रूप में नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल को 10 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वार्ड सदस्य आर. साहु को 5 मत, नवीन विरेन्द्र तिर्की को 3 मत एवं अख्तर खान को 2 मत प्राप्त हुए।
जिला योजना समिति में सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में खास तौर पर शहरी क्षेत्र के वैसे इलाके प्रमुख रूप से केन्द्र में होंगे, जो शहरी क्षेत्र में आने के बावजूद आज तक आधारभूत सुविधा का विकास नहीं हुआ है। वे इन शहरी ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु बतौर सदस्य समिति के समक्ष समस्याओं को रख कर उसके निदान हेतु प्रयास करेंगे। साथ ही सिमडेगा शहर को सुंदर, स्वच्छ व व्यवस्थित करने के लिए हर संभव उपाय करेंगे।
ओमप्रकाश अग्रवाल ने मारी बाजी
जिला योजना समिति के लिये नगर पंचायत के एक सदस्य के प्रतिनिधित्व के लिए मैदान में चार उम्मीदवार आमने-सामने थे, जिसके कारण 18 वार्ड सदस्य व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल 20 सदस्यों को अपनी-अपनी ओर करने में सभी उम्मीदवारों ने एड़ी-चोटी एक कर दी और निर्णायक मुकाबले में नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बाजी मारी। मैदान में खडे़ चार उम्मीदवारों में सर्वाधिक मत के रूप में नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल को 10 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वार्ड सदस्य आर. साहु को 5 मत, नवीन विरेन्द्र तिर्की को 3 मत एवं अख्तर खान को 2 मत प्राप्त हुए।
जिला योजना समिति में सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद नप उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में खास तौर पर शहरी क्षेत्र के वैसे इलाके प्रमुख रूप से केन्द्र में होंगे, जो शहरी क्षेत्र में आने के बावजूद आज तक आधारभूत सुविधा का विकास नहीं हुआ है। वे इन शहरी ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु बतौर सदस्य समिति के समक्ष समस्याओं को रख कर उसके निदान हेतु प्रयास करेंगे। साथ ही सिमडेगा शहर को सुंदर, स्वच्छ व व्यवस्थित करने के लिए हर संभव उपाय करेंगे।
No comments:
Post a Comment