सिमडेगा : नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने विभाग पर वित्तीय अनियमितता के मांग के संबंध में उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीक से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों पर गंभीर वित्तीय आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है तबतक अनियमितता में लिप्त जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों का मानदेय पर रोक लगा दी जाए ताकि किसी भी प्रकार की वित्तीय गोलमाल की बात साबित होने पर मानदेय की राशि से भरपाई की जा सके। उपाध्यक्ष द्वारा बताये गये जांच बिन्दुओं में मुख्य रूप से वर्ष 2008-09 से अबतक का आंकेक्षण, जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी व्यक्ति को गलत तरीके से पहुंचाये गये लाभ, चापाकल के लिए स्थल चयन के एवज में 5000 रुपये लेने का मामला, विभाग द्वारा बनवाये जा रहे अंबेदकर आवास, चापाकल मरम्मती के लिए खरीदे गये समानों में कमीशनखोरी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा गबन का आरोप आदि शामिल है।
Saturday, March 12, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment