|
Ramrekha baba |
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा धाम में लगने वाले मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। मेले का उद्घाटन शुक्रवार को रामरेखा धाम की स्मरिका विमोचन के साथ किया जाएगा। विदित हो कि मेले में ओड़िशा, छत्तीसगढ़ के अलावा राज्य के कई जिलों से श्रद्धालु दर्शनार्थ धाम तक पहुंचते हैं। इधर मेले को लगने वाले भीड़ को लेकर रामरेखा धाम विकास समिति द्वारा व्यापकस्तर पर व्यवस्था किए गये हैं। अलग-अलग वाहन पड़ाव बनाये गये हैं, वहीं दुकानदारों ने भी व्यवस्थित ढंग से दुकान सजाया है। मेले में इधर स्थानीय संस्था मधुकुंज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सह छउ नृत्य कार्यक्रम भी आकर्षण का केन्द्र होगा।
No comments:
Post a Comment