कोलेबिरा (सिमडेगा)। कोलेबिरा थाना परिसर में स्थित हजरत अंजान शाह पीर बाबा के मजार पर आयोजित दो दिवसीय उर्स शरीफ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। झारखंड, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगीं। साथ ही कोलेबिरा अंजुमन की ओर से सदर व सचिव ने चादरपोशी कर जिले में शांति और सौहार्द की दुआएं मांगी। इधर रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: में सलातो सलाम के साथ हुआ। इसके बाद गुल का छिठा का भी आयोजन किया गया। इधर दो दिनों में काफी संख्या में लोग पहुंचे और दुआएं मांगीं। मजार के खादिम बारिक हसन सिद्दिकी की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन में शहजाद, मिन्हाज, मेराज, हैदर अली, सरवर, मेहंदी, हसन, अजीमुद्दीन आदि का योगदान रहा।
Sunday, August 8, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment