Sunday, August 8, 2010

Simdega : धूम धड़ाके के साथ निकली भोले बाबा की बारात

सिमडेगा। रविवार को जिला मुख्यालय में शिवरात्रि के मौके पर भक्तों ने भोले बाबा की बरात निकाली एवं शिव विवाह का आयोजन रामजानकी मंदिर में किया। शिव बारात में शामिल बारातियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग नाचते-गाते चल रहे थे। शाम सात बजे महावीर मंदिर से निकली बारात एसबीआई पथ होते हुए रामजानकी मंदिर पहुंची। गाजे-बाजे के साथ मंदिर में बारात पहुंचने के बाद यहां भोले बाबा का विवाह पार्वती के साथ हुआ। शिव का रूप धारण किये नटवर अग्रवाल ने पार्वती बनी अपनी धर्मपत्नी के गले में जब माला डाला तो मंदिर परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिव पार्वती का श्रृंगार ऋषि बोंदिया व प्रदीप मित्तल की टीम ने किया था। कार्यक्रम में भक्तों को प्रसाद वितरण भी हुआ। महाआरती में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रामजानकी मंदिर के पुजारी वासुदेव गौतम की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, लल्लू, बल्लू शर्मा, बजरंग बंसल, पवन अग्रवाल, पिंकुल अग्रवाल, महेश वर्मा, विनोद अग्रवाल, नरेश माजरिया, विनीत मित्तल, रवि गोयल सहित भक्तों का योगदान रहा। इधर शिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने मंदिरों मे जल अर्पित किया।

No comments:

Post a Comment