Saturday, February 20, 2010
Simdega : शहीद तेलेंगा खडि़या स्मारक स्थल पर अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़
जिला मुख्यालय स्थित शहीद तेलेंगा खडि़या स्मृति स्थल पर बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ फोड़ किये जाने की घटना को लेकर खडि़या समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये। खडि़या समाज के लोगों ने स्मृति स्थल पर पहुंचकर घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सामाजिक विद्वेष फैलाने का कार्य हुआ है। स्मारक स्थल में लगे झंडे एवं शहीद तेलेंगा की तस्वीर को फेंक दिये जाने से आक्रोशित मथियस कुल्लू, जेम्स डुंगडुंग, जेम्स पी केरकेट्टा, इस्माइल केरकेट्टा आदि ने घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए डीसी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त ने मामले की जांच करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। समिति द्वारा डीसी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि समाज विशेष की आस्था को चोट पहुंचाने, समाज में विद्वेष फैलाने तथा अशांति फैलाने के लिये उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त पूजा स्थल में समाज के आदि पूर्वजों द्वारा आस्था के साथ पूजा होती आ रही है। ऐसी स्थिति में खडि़या समाज का उद्वेलित होना स्वाभाविक है। तोड़फोड़ करने वाले तत्वों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग उठायी गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment