Tuesday, June 29, 2010

Simdega : माओवादियों नें होटल व्यवसायी को भूना

रामजोल गांव में माओवादी समर्थक होने के आरोप में पीएलएफआई द्वारा जयमसीह मड़की की हत्या के 24 घंटे के भीतर भाकपा माओवादियों ने बीरू निवासी होटल व्यवसायी कुलेन्द्र प्रसाद की हत्या रविवार की देर रात्रि बीरू चौक के निकट गोली मारकर व गला रेतकर कर दी। घटना के बाद माओवादी उग्रवादियों ने पर्चा फेंककर कुलेन्द्र को पीएलएफआई समर्थक व पुलिस का दलाल बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलेन्द्र रविवार की शाम बीरू चौक स्थित अपने होटल में थे। इसी बीच वहां पहुंचे दो उग्रवादियों ने कुलेन्द्र का अगवा कर लिया। इसके बाद रात पौने 11 बजे तक उग्रवादी कुलेन्द्र की पत्नी व भाई को फोन पर यह कहते रहे कि उसे पूछताछ के लिये लाया गया है। पूछताछ के बाद कुलेन्द्र को छोड़ दिया जायेगा। लेकिन रात करीब 11 बजे उग्रवादियों ने कुलेन्द्र को बीरू चौक के निकट लाकर हत्या कर दी। इस क्रम में उग्रवादियों ने करीब 20-25 राउंड फायरिंग भी की। गोली वहां से गुजर रहे एक ट्रक व सब्जी लेकर राउरकेला जा रही एक जीप पर भी लगी। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस रात में ही घटनास्थल पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक विमला प्रधान व पूर्व विधायक नियेल तिर्की थाने पहुंचे तथा शोक संतिप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

No comments:

Post a Comment