Friday, June 18, 2010
Simdega : सिमडेगा-रांची पथ में दर्जन भर वाहनों से लाखों की लूट
माओवादियों के बंद के दौरान अपराधियों ने सिमडेगा-रांची मुख्य मार्ग पर दर्जन भर वाहनों में लूटपाट मचाते हुए लाखों रुपये व मोबाइल लूट लिये। रविवार की मध्य रात्रि के बाद से शुरू हुए माओवादियों के दो दिवसीय बंद की शुरूआत होते ही अपराधियों ने गाडि़यों को रोककर लूटना शुरू किया था। अपराधियों ने अहले सुबह करीब 4 बजे तक इत्मीनान से एक बाराती गाड़ी समेत कई गाडि़यों में सवार लोगों को लूटा। यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की गयी। सदर थाना क्षेत्र के सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर स्थित अरानी बरईबेड़ा गांव के निकट अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने तांडव मचाया। यात्रियों से अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये और दर्जनों मोबाइल सेट लूट लिये। अपराधियों ने एक अखबार लेकर आ रही जीप में भी लूटपाट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर स्थित बरईबेड़ा गांव के निकट बीच सड़क में पेड़ काटकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। जानकारी के अनुसार करीब 15 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने राउरकेला से आगरा जा रहे ट्रक यूपी 86 एफ 9717 के चालक रामवरेश यादव के पास से 22 हजार नकद व मोबाइल सेट तथा राउरकेला से कानपुर जा रही ट्रक यूपी 85 एस 9103 के चालक आशीष यादव से 20 हजार नकद, मोबाइल सेट व ट्रक में लगे सीडी प्लेयर लूट लिये। इस क्रम में अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट भी की। कुछ महिला यात्रियों के जेवर भी लू लिये। इधर लूट के शिकार बने कई वाहन चालक थाना पहुंचे बिना ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये। सुबह साढ़े चार बजे पुलिस को लूटपाट की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने सदर थाना के सामने कुर्सी व बोर्ड लगाकर बीरू की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया और बाद में सदर थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची और अपराधियों की खोज शुरू की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment